पटना. कंकड़बाग इलाके में हरिद्वार के ठगों का गिरोह घूम रहा है. इस गिरोह ने कंकड़बाग थाने के शालीमार स्वीट्स के पास महिला कुमारी रंजना को झांसे में लिया और पांच लाख कीमत के गहने व 18 सौ नकद लेकर फरार हो गया. इस संबंध में कुमारी रंजना ने कंकड़बाग थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. महिला का घर भी शालीमार स्वीट्स के पास एक अपार्टमेंट में है और वे पेशे से अधिवक्ता हैं.
बताया जाता है कि कुमारी रंजना अपने घर से कुछ काम के लिए निकली. इसी बीच रास्ते में एक व्यक्ति मिल गया और उसने उनसे इएनटी डॉक्टर का पता पूछा और अपने आप को हरिद्वार का पंडित बताया. इसी बीच उसी के गिरोह के दो सदस्य और पहुंच गये और उनसे वह बात करने लगा. उन दोनों ने कथित पंडित से अपनी समस्या बताना शुरू कर दिया.
इस पर पंडित ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया और कुमारी रंजना से भी समस्या पूछ कर ठीक करने को कहा. रंजना उसके झांसे में आ गयी. इसी बीच रंजना पर विश्वास जमाने के लिए पंडित ने एक व्यक्ति को कहा कि वह अपने सामान यहां रख दे और 18 कदम आगे चले. उसे ईश्वर दिखायी देंगे और वह अपनी समस्या उन्हें बता देना. उक्त व्यक्ति ने ऐसा ही किया और वापस लौट कर बताया कि उसे ईश्वर के दर्शन हुए थे.
रंजना के भी विश्वास हो गया और उन्होंने भी अपने पांच लाख रुपये कीमत के गहने व 18 सौ नकद रुपया बैग में रख कर पंडित को दे दिया. वह जब 18 कदम आगे चलने के बाद वापस लौंटी तो वे सभी वहां से गायब थे. इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. कंकड़बाग पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.