Patna News : दानापुर प्रखंड के 70 शिक्षकों की नहीं हो सकी थंब इंप्रेशन जांच
पटना जिले में सक्षमता परीक्षा-टू पास शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन का कार्य जारी है. दूसरे दिन कई शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन नहीं हो पाया
संवाददाता, पटना पटना जिले में सक्षमता परीक्षा-टू पास शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन का कार्य जारी है. दूसरे दिन कई शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन नहीं हो पाया. इनमें से जिन महिला शिक्षकों के हाथाें में मेहंदी और पुरुष शिक्षकों के हाथों में रंग लगा हुआ था उनका थंब इंप्रेशन नहीं पाया. इन्हीं कारणों से कुल 70 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन नहीं हो सका. दूसरे दिन गुरुवार को दानापुर प्रखंड के 658 शिक्षक अभ्यर्थियों को थंब इंप्रेशन के लिए बुलाया गया था, जिसमें 588 शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन लिया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजकमल ने बताया कि किन्हीं कारणों से जिनका थंब इंप्रेशन नहीं हो पाया उनके लिए विभाग की ओर से फिर से तिथि जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ न हो इसको देखते हुए उम्मीदवार को स्लिप दी जा रही है. उम्मीदवार के साथ अभिभावक भी आ जा रहे हैं, जिस कारण अत्यधिक भीड़ हो जा रही है. अभिभावकों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. तीसरे दिन शुक्रवार को पालीगंज के शिक्षकों का थंब इंप्रेशन लिया जायेगा. उम्मीदवारों को इसके लिए सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है. थंब इंप्रेशन का कार्य शाम पांच बजे तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है