Patna News : सक्षमता पास 450 शिक्षकों का लिया गया थंब इंप्रेशन
सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षक अभ्यर्थियों का जिला शिक्षा कार्यालय में थंब इंप्रेशन की जांच जारी है.
संवाददाता, पटना
सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षक अभ्यर्थियों का जिला शिक्षा कार्यालय में थंब इंप्रेशन की जांच जारी है. तीसरे दिन शुक्रवार को पालीगंज, दुल्हिन बाजार और बिक्रम प्रखंड के 464 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 405 का थंब इंप्रेशन लिया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि 59 शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन नहीं लिया जा सका है. उन्होंने बताया कि बहुत सारे ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी थे, जिनके हाथों में रंग और मेहंदी लगी हुई थी. कुछ ऐसे शिक्षक भी थे, जिनकी उंगली में निशान होने की वजह से मिलान में दिक्कत हुई. इस वजह से इन शिक्षकों का थंब इंप्रेशन नहीं लिया जा सका. बचे हुए इन शिक्षकों के थंब इंप्रेशन के लिए अलग से तिथि जारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है