19 इ-टिकट के साथ हाजीपुर से टिकट दलाल गिरफ्तार
बुधवार को टर्मिनल आरपीएफ ने हाजीपुर टाउन थाना के साथ हेला बाजार स्थित दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दलाल के पास से 19 अग्रिम इ-टिकट जब्त किये गये, जिनकी कीमत 1.44 लाख रुपये है.
पटना : बुधवार को टर्मिनल आरपीएफ ने हाजीपुर टाउन थाना के साथ हेला बाजार स्थित दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दलाल के पास से 19 अग्रिम इ-टिकट जब्त किये गये, जिनकी कीमत 1.44 लाख रुपये है. टिकट के साथ दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट को सूचना मिली कि फरार दलाल हाजीपुर में बड़े पैमाने पर इ-टिकट का कारोबार कर रहा है.
इस सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार दलाल का नाम नरेंद्र कुमार है. वह वर्ष 2020 में भी टिकट दलाली के आरोप में पकड़ा गया था, जिस पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन, दलाल नरेंद्र फरार हो गया था और हाजीपुर में कपड़ा के दुकान के साथ अवैध तरीके से इ-टिकट का भी कारोबार कर रहा था. टर्मिनल पोस्ट के इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने बताया कि रंगे हाथ दलाल को टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दलाल आइआरसीटीसी के पर्सनल आइडी से टिकट बुक कर औने-पौने कीमत में बेचता है, जिसे स्थानीय थाने के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, जब्त इ-टिकट को आइआरसीटीसी के अधिकारी से सहयोग लेकर रद्द कर दिया गया है.