कैंपस : अब तक बीएड में 98.28 प्रतिशत हुआ नामांकन, 641 रिक्त सीटों के लिए फिर शुरू होगी प्रक्रिया
बीएड में केंद्रीयकृत नामांकन प्रक्रिया की विशेष तीसरे चक्र की एडमिशन प्रक्रिया नौ अक्तूबर को समाप्त हो गयी
-रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 14 को जारी होगा नोटिफिकेशन -बीएड में शत-प्रतिशत नामांकन की संभावना प्रबल- कुलपति संवाददाता, पटना बीएड में केंद्रीयकृत नामांकन प्रक्रिया की विशेष तीसरे चक्र की एडमिशन प्रक्रिया नौ अक्तूबर को समाप्त हो गयी. समाप्ति के बाद 37300 सीटों में से कुल 36659 अर्थात 98.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया. 641 सीटें रिक्त रह गयी हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने बताया कि शेष बची 641 रिक्तियों के लिए भी दशहरा अवकाश के बाद नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. कुलपति ने कहा कि ऐसी संभावना प्रबल होती नजर आ रही है कि इस बार शत-प्रतिशत नामांकन हो जायेगा. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षा शास्त्री में सभी 100 सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है, जबकि पटना विश्वविद्यालय में एक, पूर्णिया विश्वविद्यालय में 11, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में 17, मुंगेर विश्वविद्यालय में 19, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में 23, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में 25, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में 36, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में 37, एलएनएमयू में 58, मौलाना मजहरुलहक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना में 74, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में 86, मगध विश्वविद्यालय में 94 व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 160 रिक्तियां बची हैं. प्रो मेहता ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की सूचना अभ्यर्थी 14 अक्तूबर या उसके बाद सीइटी बीएड की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिस महाविद्यालय या संस्थान में कक्षा शुरू नहीं हुई है, वह अवकाश के तुरंत वर्ग संचालन की प्रक्रिया आरंभ कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है