कैंपस : बीएड में अब तक 24 हजार ही एडमिशन
सीइटी-2024 के तहत बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. सेकेंड लिस्ट के अनुसार 27 अगस्त तक एडमिशन होना है.
संवाददाता, पटना सीइटी-2024 के तहत बीएड कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. सेकेंड लिस्ट के अनुसार 27 अगस्त तक एडमिशन होना है. 37300 सीटों पर अभी तक 23,852 सीटों पर एडमिशन हुआ है. सेकेंड लिस्ट में 18521 सीटों में से 18348 सीटें अभ्यर्थियों के लिए आवंटित की गयी थीं. इस लिस्ट के अनुसार 27 तक एडमिशन होना है. सेकेंड लिस्ट के बाद भी काफी सीटें खाली रह जायेंगी. इसके बाद नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा थर्ड लिस्ट जारी करेगा. गौरतलब है कि फर्स्ट लिस्ट में 37300 सीटों पर सभी की लिस्ट जारी कर दी गयी थी, लेकिन फर्स्ट लिस्ट में शामिल 18779 अभ्यर्थियों ने ही एडमिशन करवाया था. इसके बाद 14 से 27 अगस्त तक सेकेंड लिस्ट के अनुसार एडमिशन होना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है