छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिये गये टिप्स
पटना वीमेंस कॉलेज में मात्रात्मक योग्यता और मौखिक तर्कशक्ति पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-06T16-33-58-1024x683.jpeg)
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में मात्रात्मक योग्यता और मौखिक तर्कशक्ति पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र का आयोजन छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक विश्लेषणात्मक और समस्या-समाधान कौशल से लैस करने के उद्देश्य से किया गया था. इस दौरान डॉ रवि कुमार ने मात्रात्मक योग्यता और मौखिक तर्कशक्ति में महारत हासिल करने के लिए कई बिंदुओं पर बात की. सत्र का समन्वय गौतम सौरभ, समन्वयक काइजन वाणिज्य और प्रबंधन क्लब ने किया था. इसमें श्रीमती सागरिका उपाध्याय और पूजा कुमारी मौजूद थीं. सत्र का संचालन अर्शी खान और धन्यवाद ज्ञापन नादिया नदीम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है