Loading election data...

तिरहुत स्नातक उपचुनाव: तेजस्वी ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- रोजगार की बात करिए

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी से आखिर क्या फायदा हुआ. कोई एक फायदा गिना दीजिए.

By RajeshKumar Ojha | November 14, 2024 8:31 AM

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में महागठबंधन के एमएलसी उम्मीदवार गोपी किशन ने बुधवार को नामांकन किया. नामांकन के बाद मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा. कहा कि रोजगार की बात कोई नहीं करता.जो लोग वर्षों से तिरहुत स्नातक से जीतते रहें है, उन्होंने आज तक सदन में शिक्षित बेरोजगारों के लिए कभी आवाज नहीं उठायी.

 नीतीश जी के सत्रह साल के राज में एक भी लोगों को नौकरी नहीं दी गयी. मेरे सत्रह महीने की सरकार में पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी गई है. जब हम रोजगार की बात करते थे तब मुख्यमंत्री कहते थे कि कहां से लाइयेगा पैसा ? अपने बाप के घर से लाइयेगा. पहले गांधी मैदान में राजनीतिक रैली होती थी और रावण वध होता था.

लेकिन जब मैं उपमुख्यमंत्री बना, तब गांधी मैदान में रोजगार का मेला लगने लगा.पांच लाख लोगों में अगड़ा पिछड़ा अल्पसंख्यक सबों को नौकरी मिली. जो भी शिक्षित थे सबने टैलेंट की बदौलत नौकरी पायी. इसलिए आप सभी को पढ़े लिखे उम्मीदवार गोपी किशन को जिताना है और नया बिहार बनाना है. उन्होंने  स्मार्ट मीटर को चीटर मीटर बताया. वही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी से आखिर क्या फायदा हुआ. कोई एक फायदा गिना दीजिए.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की.

अपराध में अव्वल मुजफ्फरपुर और पटना
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी के राज में अपराध बेकाबू हो रहा है. पटना और मुजफ्फरपुर अपराध के मामले में अव्वल है. झारखंड में हो रहे चुनाव पर कहा कि राजद सात सीट पर चुनाव लड़ रही है. वही बिहार में चारों सीटों पर उन्होंने जीत का दावा किया.  कहा कि इस एमएलसी उपचुनाव में भी आपको अपने उम्मीदवार को जिताना है .हम आपके कहने पर गोपी किशन जी को जीत का माला पहना रहे हैं.

 नामांकन सभा को  महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया. जिनमें पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी,पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे, समीर महासेठ,  राज्यसभा सांसद संजय यादव,विधायक मुन्ना यादव , अमर पासवान, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, निरंजन राय, मुकेश यादव, मुकेश यादव, पूर्व सांसद अर्जुन राय, छात्र राजद नेता चंदन यादव , रितु जायसवाल, पूर्व विधायक लालबाबू राम, पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, अनिल महतो, पूर्व विधायक अनिल सहनी शामिल थे.

ये भी पढ़ें.. दरभंगा से रांची के लिए शीघ्र शुरू होगी सीधी विमान सेवा

Exit mobile version