Loading election data...

IRCTC: तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम यात्रा के लिए आईआरसीटीसी लाया है टूर पैकेज, जानें कितना करना होगा खर्च

स्वदेश दर्शन ट्रेन के इस पैकेज में तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, स्वामी विवेकानंद सनसेट प्वाइंट आदि पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है. इस पैकेज के तहत यात्री एसी के अलावा स्लीपर कोच में भी सफर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 8:14 PM

IRCTC Tour Package: मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों को आइआरसीटीसी एक बार फिर से तीर्थ स्थलों पर घूमने का मौका दे रही है. तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम सहित ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए 21 जनवरी को स्वदेश दर्शन ट्रेन रवाना होगी. आइआरसीटीसी की ओर चलायी जा रही यह ट्रेन जयनगर से खुलेगी. 11 दिन और 10 रात के इस पैकेज के तहत यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत दी जायेगी.

कहां से खुलेगी ट्रेन

इस बार स्वदेश दर्शन ट्रेन के इस पैकेज में तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, स्वामी विवेकानंद सनसेट प्वाइंट आदि पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है. इस पैकेज के तहत यात्री एसी के अलावा स्लीपर कोच में भी सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया होते हुए रवाना होगी. ऐसे में इन जगहों के यात्रियों को भी आइआरसीटीसी की सैर का फायदा मिल सकेगा.

कितना करना होगा खर्च

सफर के स्लीपर पैकेज के लिए 17999 रुपये खर्च करने होंगे. तो वहीं एसी के लिए 28515 रुपये रखा गया है. पर्यटन ट्रेन में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास के यात्रियों को शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था दी जायेगी.

कहां से करें बुकिंग

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन की जा सकती है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.

पैकेज डिटेल

  • पैकेज का नाम – मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा

  • यात्रा मोड – रेल गाड़ी

  • प्रस्थान स्टेशन – जयनगर

  • कक्षा – स्लीपर और एसी

  • यात्रा की शुरुआत – 21.01.2023

  • यात्रा की अवधि – 21.01.2023 – 31.01.2023 (10 रात/11 दिन)

  • पैकेज में मिलने वाला खाना – सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन

Also Read: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का रोचक रहा है इतिहास, लालू यादव जब रामजतन सिन्हा से हार गए थे

इन जगहों का कर सकेंगे दर्शन 

  • तिरुपति बालाजी

  • कन्याकुमारी

  • रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

  • मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

Next Article

Exit mobile version