कैंपस : स्कूलों में फिर से शुरू होगा तिथि भोजन

जिले में प्रारंभिक स्कूलों में फिर से तिथि भोजन (खास दिन पौष्टिक भोजन) की शुरुआत कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:23 PM
an image

संवाददाता, पटना जिले में प्रारंभिक स्कूलों में फिर से तिथि भोजन (खास दिन पौष्टिक भोजन) की शुरुआत कर दी गयी है. किन्हीं कारणों से अगस्त-सितंबर में तिथि भोजन बंद हो गया था. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) को भेजे निर्देश में कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर तक स्कूलों में तिथि भोजन का आयोजन किया जायेगा. किस जिले और प्रखंड में तिथि भोजन का आयोजन होना है तिथि, विद्यालय का नाम, लाभान्वित बच्चों की संख्या, सेवा प्रदाता का नाम और शुभ अवसर की जानकारी आंकड़ों के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि जिन जिलों में दिसंबर 2024 तक अधिक संख्या में तिथि भोजन का आयोजन किया जायेगा, उन जिलों को सम्मानित किया जायेगा. तिथि भोजन, सरकार की एक योजना है. इसके तहत, किसी खास दिन पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version