नहीं हो जलजमाव, प्रभावित क्षेत्र में लगायें पंप

पटना सिटी. बारिश में शहर को जलजमाव से बचाया जाये, इसके लिए निगमायुक्त अनिमेष पराशर ने बुधवार को पटना नगर निगम सिटी और अजीमाबाद अंचल कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:20 AM

पटना सिटी. बारिश में शहर को जलजमाव से बचाया जाये, इसके लिए निगमायुक्त अनिमेष पराशर ने बुधवार को पटना नगर निगम सिटी और अजीमाबाद अंचल कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी ने की. बैठक में निगमायुक्त ने जलजमाव से शहर को बचाने के लिए पार्षदों से सुझाव मांगा. निगमायुक्त ने जलजमाव वाले क्षेत्रों में इंस्टालेशन करने को कहा है. जलजमाव से बचाव के लिए छोटा-मोटा नाला निर्माण व कच्चा नाला को काट ठीक कराने को कहा है. जलजमाव की स्थिति होती है तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी कार्य कराना है. त्वरित करवा लें. बैठक में उपस्थित निगम सिटी अंचल के इओ आशुतोष कुमार ने अंचल के आठ वार्ड और अजीमाबाद अंचल की इओ श्रेया कश्यप ने अंचल के 12 वार्ड में हुई नाला उड़ाही की स्थिति से अवगत कराया. वार्ड में कार्य निष्पादित करने के साथ अन्य समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया. इसमें कचरा उठाव वाले इ-रिक्शा के खराब होने जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में होने वाली देरी और कई जगहों पर नाला उड़ाही कार्य ठीक से नहीं होने की स्थिति से भी अवगत कराया. इस पर निगमायुक्त ने कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया.

बाजार समिति में चल रहे कार्य की प्रगति को देखा

पटना सिटी. कृषि उत्पादन बाजार समिति मुसल्लहपुर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को एसडीओ गुंजन सिंह ने देखा. इस दौरान आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने मंडी के व्यापारियों से मिलीं और उनकी बातों को सुना. व्यापारिक वर्ग ने इस दौरान मंडी की समस्या से एसडीओ को अवगत कराया. एसडीओ ने मंडी में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसके लिए निगम के अधिकारी को निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि चल रहे निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने को कहा गया. मंडी के व्यापारी ने समस्या के समाधान कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version