Loading election data...

पटना… इस बार भी नहीं दिखा उत्साह, कम लोग निकले घरों से

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के राजीव नगर, एजी कॉलोनी, नेपाली नगर सहित अन्य इलाकों में शुरुआत से ही वोटिंग की रफ्तार धीमी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:27 AM

पटना. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के राजीव नगर, एजी कॉलोनी, नेपाली नगर सहित अन्य इलाकों में शुरुआत से ही वोटिंग की रफ्तार धीमी रही. राजीव नगर रोड 24 के सेंट मैरी स्कूल में कुल पांच बूथ बनाये गये थे. यहां सुबह सात बजे तय समय के साथ वोटिंग शुरू हो गयी थी. वहां प्रभात खबर की टीम साढ़े आठ बजे के करीब पहुंची. बूथ के प्रेजाइडिंग ऑफिसर ने बताया कि पांच बूथ मिला कर यहां करीब 5000 के लगभग वोटर हैं. बूथ संख्या 65 पर कुल वोटों की संख्या 858 है. यहां अब तक 67 वोट पड़े हैं. वहीं बूथ संख्या 66 पर कुल वोटरों की संख्या 1081 थी. वहां साढ़े आठ बजे तक 48 पुरुषों और 19 महिलाओं ने वोट डाले थे. वहीं दीघा-आसियाना रोड से पहले राज पब्लिक स्कूल में कुल 1459 वोट थे, जबकि नाै बजे तक यहां 132 लोगों ने वोट डाले थे. मोबाइल ले जाने पर रोक, नाश्ते का ऑफर

एजी कॉलोनी के नलकूप भवन में चार बूथ बनाये गये थे. यहां बूथ के बाहर ही निर्वाचन आयोग की ओर से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. पुलिस पदाधिकारी बूथ के भीतर मोबाइल ले जाने पर रोक रहे थे. बगल के नाश्ते की दुकान के पास रोड के किनारे विभिन्न पार्टियों के पोलिंग एजेंट लोगों को पर्ची बांट रहे थे. वहीं जो परिचित लोग वोट देकर आ रहे थे. विभिन्न पार्टियों के पोलिंग एजेंट उनको नाश्ते का ऑफर भी कर रहे थे. वहां की बूथ संख्या 120 के पदाधिकारी ने बताया कि यहां कुल वोटरों की संख्या 1160 है. यहां दोपहर तक 400 के करीब वोटिंग हो गयी थी. वहीं बूथ संख्या 122 के पदाधिकारी ने बताया कि 1104 वोटों में दोपहर एक बजे तक 300 से अधिक वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा बूथ संख्या 123 पर कुल 566 वोट में 205 के करीब वोटिंग दोपहर एक बजे तक हुई थी. पटना. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बूथ संख्या 213 में दोपहर तीन बजे मतदाताओं की कतार लगी रही. महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया, तो बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. हालांकि पोलिंग बूथ एजेंटों से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया सुबह नौ बजे से 12 बजे तक वोटिंग करने वाले लोगों की लंबी कतार लगी रही. लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, वोटरों का घरों से निकलना बंद होने लगा. इसी तरह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के गुरुद्वारा स्थित बाड़े की गली चौक के समीप संचालित गुरु गोविंद सिंह कन्या उच्च विद्यालय में दोपहर 11 बजे एकदम सन्नाटा दिखने लगा. हालांकि यहां पेड़ की छांव के बीच ठंडे पानी की व्यवस्था थी. गुरुद्वारा इलाके में रहने वाले कुछ समाजसेवी यहां सबको शर्बत पिलाने के लिए सुबह से ही लग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version