99 क्वारेंटिन लोगों में 70 को भेजा गया घर
तरारी : कोरोना संकट से बचाव के लिए अलग-अलग क्वारेंटिन सेंटरों पर रखे गये 99 लोगों में से 70 लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद घर वापस भेज दिया. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि तरारी क्वारंटिन सेंटर पर 37, बेरई गांव में 18, सिकरहटा में 22 तथा सिकरौल सेंटर में 22 लोगों को […]
तरारी : कोरोना संकट से बचाव के लिए अलग-अलग क्वारेंटिन सेंटरों पर रखे गये 99 लोगों में से 70 लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद घर वापस भेज दिया. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि तरारी क्वारंटिन सेंटर पर 37, बेरई गांव में 18, सिकरहटा में 22 तथा सिकरौल सेंटर में 22 लोगों को रखा गया था. इनमें 14 दिन पूरा होने पर 70 लोगों में डॉक्टरों द्वारा जांच के क्रम में कोई कोराना से संबंधित लक्षण नहीं मिला. इसके बाद सोमवार को घर वापस भेज दिया गया. घर जाने को लेकर सभी 70 लोग काफी उत्साहित हैं. बेरई में सभी लोगों को सकुशल घर वापस जाने पर बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ अजय मनी ने वस्त्र देकर तथा माला पहनाया तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए घर भेजा.