सीइसी की बैठक आज, छह सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की हो सकती है घोषणा
यह माना जा रहा है कि सीइसी की बैठक में बिहार के छह प्रत्याशियों के नामों पर छायी धुंध छंट जायेगी.
पटना. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीइसी) की बैठक सुबह 10.30 बजे आयोजित की गयी है. यह माना जा रहा है कि सीइसी की बैठक में बिहार के छह प्रत्याशियों के नामों पर छायी धुंध छंट जायेगी. अभी तक बिहार में कांग्रेस ने अपने हिस्से की कुल नौ सीटों में से सिर्फ तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. अभी तक छह लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. स्थिति यह है कि चौथे चरण के नामांकन का तीन दिन गुजर गया है पर अभी तक वहां पर प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगी है. चौथे फेज में कांग्रेस के हिस्से में समस्तीपुर (अनुसूचित जाति) की सीट महागठबंधन में प्राप्त हुई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है. यह माना जा रहा है कि रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अपने छह प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाये.