आज पूरे बिहार में फिर आंधी-पानी की आशंका
गुरुवार को एक बार फिर पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया.
पटना : गुरुवार को एक बार फिर पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ इससे पहले करीब तीन हफ्ते दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे ही दर्ज किया गया था़बुधवार को एक या दो बार हल्के बादल आये और चले गये.
इस दौरान पूरा शहर चमचमाती तेज धूप के आगोश में रहा़ पूरे दिन गर्मी सामान्य से ज्यादा महसूस हुई. दरअसल बुधवार को पुरवैया भी नहीं चली. इसलिए अभी पिछले कुछ दिनों के बीच पहली बार वैशाख-सी धूप निकली़ हवा में आर्द्रता केवल 68% रही, जबकि पिछले कुछ दिनों के दौरान आर्द्रता 80% से अधिक दर्ज की गयी है़ मौसमी आंकड़ों के अनुसार, दिन की तरह रात में भी गर्मी महसूस की गयी. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात का तापमान भी सामान्य से करीब एक डिग्री अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया़ पिछले करीब तीन हफ्ते से रात का तापमान भी सामान्य से 2 से 4 डिग्री के बीच तापमान कम ही रहा था़ गुरुवार-शुक्रवार की रात भी अच्छी खासी गर्मी महसूस की गयी.