आज काेटा से खुलेंगी तीन ट्रेनें, 14 श्रमिक ट्रेनें चलेंगी

राजस्थान के कोटा से बिहार के छात्रों को लेकर रविवार को तीन विशेष ट्रेनें खुलेंगी. इनमें से एक ट्रेन समस्तीपुर, एक सीवान के लिए और एक पटना के दानापुर तक आयेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 11:34 PM

पटना : राजस्थान के कोटा से बिहार के छात्रों को लेकर रविवार को तीन विशेष ट्रेनें खुलेंगी. इनमें से एक ट्रेन समस्तीपुर, एक सीवान के लिए और एक पटना के दानापुर तक आयेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कोटा में अभी भी बिहार के छात्र फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने कोटा के जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार से अनुरोध कर इन ट्रेनों का खुलना सुनिश्चित किया है.इधर, देश के विभिन्न हिस्सों में सूबे के फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए रविवार को 14 ट्रेनें विभिन्न स्टशनों पर पहुंच रही हैं.

इन ट्रेनों से 17 हजार से अधिक प्रवासी बिहारी मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी 12 ट्रेनें पहुंचीं , जिनमें 12 हजार से अधिक लोग बिहार आये. रविवार को आने वाली प्रमुख ट्रेनों में एक गुजरात के गांधीधाम से श्रमिक ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रविवार की सुबह 7:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से श्रमिकों को गृह जिला भेजा जायेगा. इसके अलावा रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर, लुधियाना से मुजफ्फरपुर, बेंगलुरू से अररिया, जलंधर सिटी से कटिहार, लुधियाना से किशनगंज, रेवाड़ी से किशनगंज, कोयंबटूर से सहरसा, बोलारूम से गया, रेवाड़ी से खगड़िया, सूरत से पूर्णिया, विशाखापट्टनम से मोतिहारी और थाणे से बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version