गोद से छीन कर बच्चे को सड़क पर फेंका, जख्मी
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गांव में आपसी झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने महिला के गोद से बच्चे को छीन कर उसे सड़क पर फेंक दिया.
प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गांव में आपसी झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने महिला के गोद से बच्चे को छीन कर उसे सड़क पर फेंक दिया. इसके कारण बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में संजू देवी ने बताया कि उसके पति सुनील यादव को पप्पू पासवान आदि ईंट से मार कर जख्मी कर रहे थे. वह उसे बचाने के लिए बच्चे को गोद में लेकर गयी थी. इसी दौरान आरोपितों ने उसके बच्चे को महिला के गोद से छीन कर सड़क पर फेंक दिया. इस संबंध में महिला के बयान पर पुलिस ने पप्पू पासवान सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है