Loading election data...

कैंपस : राज्य के 98.5 प्रतिशत स्कूलों में छात्राओं के लिए बन चुके हैं शौचालय

हाइस्कूलों में छात्राओं के घटते नामांकन को देखते हुए केंद्र सरकार की योजना के तहत शौचालय निर्माण कराया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:29 PM

नोट : इस खबर के आधार पर वास्तविक स्थिति को लेकर स्टोरी करायी जा सकती है

– सबसे अधिक पटना जिले में 99.2 प्रतिशत

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए अलग से शौचालय निर्माण करने में बिहार पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. हाइस्कूलों में छात्राओं के घटते नामांकन को देखते हुए केंद्र सरकार की योजना के तहत शौचालय निर्माण कराया गया है. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में 98.5 प्रतिशत स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था कर दी गयी है. राज्य में सबसे अधिक पटना जिले के सरकारी स्कूलों में 99.2% स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय तैयार किये जा चुके हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 98.3 प्रतिशत, बेगूसराय में 97.3 प्रतिशत, भागलपुर में 98.1 प्रतिशत, पूर्णिया में 97.3 प्रतिशत, जहानाबाद में 97.2 प्रतिशत, गया में 98.3 प्रतिशत, अरवल में 96.2 प्रतिशत स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है. राज्य भर में करीब 50 हजार स्कूलों में छात्रों के लिये 67 हजार व छात्राओं के लिए 72 हजार शौचालय का निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version