‘वय वंदन योजना’ की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 जारी

राज्य के बुजुर्ग लोगों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘वय वंदन योजना’ आरंभ की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:21 AM
an image

पटना. राज्य के बुजुर्ग लोगों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘वय वंदन योजना’ आरंभ की गयी है. इसका कार्ड तैयार कराने के बाद मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. ‘वय वंदन योजना’ के कार्ड निर्माण की जानकारी प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 जारी की गयी है. इस पर कॉल करने पर कार्ड निर्माण की सभी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कार्ड तैयार होने के बाद वरीय नागरिक कार्ड की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1800110770 पर मिस कॉल करें, तो उनको सभी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी. बिहार में 1.79 करोड़ परिवार को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना है. इसमें 70 वर्ष और उससे ऊपर के करीब 55 लाख 73 हजार से अधिक बुजुर्ग महिला और पुरुष भी शामिल हैं. ऐसे लोगों के सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के प्रधानमंत्री ‘वय वंदन योजना’ लागू की गयी है. योजना के तहत सभी बुजुर्गों को शामिल करने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. मालूम हो कि राज्य में तीन करोड़ 67 लाख 31हजार से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड तैयार किया जा चुका है. इस योजना में 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version