संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से दशहरा की छुट्टी गुरुवार से होगी. बुधवार को कॉलेजों में क्लास संचालित किये जायेंगे. हालांकि दशहरा को लेकर शहर से बाहर रहने वाले अधिकतर विद्यार्थी अपने घर चले गये हैं. विश्वविद्यालय में दशहरा की छुट्टी के बाद 14 अक्तूबर से कॉलेज खुलेंगे. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी 10 अक्तूबर से दुर्गा पूजा की छुट्टी हो जायेगी. कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में 10 से 12 अक्तूबर तक दुर्गापूजा की छुट्टी घोषित है. रविवार 13 अक्तूबर होने के कारण अब स्कूलों में 14 अक्तूबर से पढ़ाई प्रारंभ होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि स्कूल खुलते ही पूर्व की तरह स्कूलों का निरीक्षण प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्धारित समय पर स्कूल खोलने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है