Bihar News: नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिया लाखों रुपया, जब पैसा वापस मांगा तो मार दी गोली

गोली की आवाज सुन कर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 6:21 AM

पटना. गांधी मैदान पुलिस लाइन के सामने मंगलवार की रात करीब 8.20 बजे अपराधियों ने इ-रिक्शा चालक अमरजीत वर्मा (35) को गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने अत्याधुनिक पिस्टल से उस पर कई राउंड फायरिंग की. जिसमें से दो गोली उसके सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वहां पर कई लोग मौजूद थे. गोली की आवाज सुन कर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया है. इसके साथ ही घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया गया है.

अमरजीत मूल रूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं, लेकिन पटना के कुर्जी में मगध कॉलोनी में अपने परिवार के साथ कई साल से रह रहे हैं. दीगर बात यह है कि पुलिस लाइन में रेंज आइजी, एसएसपी, सिटी एसपी व टाउन डीएसपी का कार्यालय है. लेकिन इसके बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल भागने में सफल रहे. घायल अमरजीत की स्थिति खराब थी और काफी खून निकल गया था. चिकित्सक इलाज में लगे थे. घटना की जानकारी मिलने पर इ-रिक्शा चालक की पत्नी अनु देवी भी पीएमसीएच पहुंच गयी थी. टाउन डीएसपी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है, कुछ लोगों के नाम की जानकारी मिली है, पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

पैसा वापस मांगा तो मार दी गोली

इ-रिक्शा चालक अमरजीत प्रतिदिन की तरह पुलिस लाइन के सामने स्थित टेंपो स्टैंड के करीब में यात्री का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दो अपराधी पहुंचे और उन लोगों ने अमरजीत पर फायरिंग कर दी. जिसमें से दो गोली उनके सीने में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. टेंपो चालक जुटे और अपराधियों का पीछा करने लगे तो वे लोग वहां से निकल भागे. अमरजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

जहां उसने दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि उससे नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने लाखों रुपये ले ली थी. लेकिन नौकरी नहीं लगाया और जब पैसे वापस मांगे तो गोली मार दी. सूत्रों के अनुसार, बताया जाता है कि अमरजीत से उन लोगों का विवाद बुधवार को दिन में हुआ था. वे लोग उनके घर पर झगड़ा करने पहुंच गये थे और बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद अपराधियों ने इ-रिक्शा चालक को गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version