पहले छात्राओं के मोबाइल नंबर लिये, फिर किया शारीरिक शोषण
Patna News : हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को झांसा में लेकर एक युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक युवती ने पटना पुलिस और डीएम को मैसेज देकर जानकारी दी है और मदद की गुहार लगायी है.
शुभम कुमार, पटना हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को झांसा में लेकर एक युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक युवती ने पटना पुलिस और डीएम को मैसेज देकर जानकारी दी है और मदद की गुहार लगायी है. युवती ने युवक की करतूत के बारे में जानकारी दी है. उसने यह भी लिखा है कि कैसे लड़का हॉस्टल के छात्राओं को टारगेट करता है और फिर बहन को उसी हॉस्टल में शिफ्ट करने के बहाने से लड़कियों का नंबर लेता है. इसके बाद उन लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण करता है. इस मामले की जानकारी तब हुई, जब बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को युवक ने शिकार बनाया. छात्रा डर से न तो परिवार को कुछ बोल पा रही है और न ही विरोध कर पा रही है. जब उसने दोस्तों से बात शेयर की, तो पता चला कि युवक ने कई लड़कियों को इस तरह से शिकार बना चुका है. मैसेज में युवती ने कहा कि उस लड़के का फोटो, गाड़ी का नंबर और वीडियो भी है. तुम कौन से हॉस्टल में पढ़ती हो…मेरी बहन को भी हॉस्टल में शिफ्ट करना है युवती ने मैसेज में यह लिखा कि वह पहले अकेली व छोटी उम्र की छात्रा को टारगेट करता है. इसके बाद पीछा करता है और फिर उसे रोक कर पूछता है कि तुम कौन से हॉस्टल में पढ़ती हो. मेरी छोटी बहन है, उसे भी बोरिंग रोड के किसी हॉस्टल में शिफ्ट कराना है. फिर मोबाइल नंबर लेता है और बात करने लगता है. बच्चियां उसके झांसे में आ जाती है और फिर शारीरिक शोषण करता है. गांधी मैदान में दो छात्राओं से दो मनचलों ने की छेड़खानी, परिजनों ने पकड़ कर दी पिटाई पटना . गांधी मैदान गेट नंबर सात के पास बैठी दो छात्राओं से मनचलों ने छेड़खानी की. उनलोगों ने छात्राओं पर कमेंट किया और वीडियो बनाने लगे. छात्राओं के परिजन बगल में ही थे. परिजनों ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद गांधी मैदान थाना पुलिस को सौंप दिया. दोनों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है. दोनों नाबालिग हैं. पुलिस ने उन दाेनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं. गांधी मैदान घूमने आयी थीं छात्राएं : छात्राएं परिजनों के साथ गांधी मैदान घूमने आयी थीं. इस दौरान गेट नंबर सात के पास बेंच पर बैठी गयीं. परिजन भी बगल में बैठ गये और आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान दो नाबालिग वहां पहुंचे और छात्राओं को आइ लव यू बोला. फिर वीडियो बनाने लगे. छात्राओं ने विरोध जताया, तो झगड़ा करने पर उतारू हो गये. इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को बता दिया और फिर दोनों को पकड़ लिया गया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है