17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती : सत्य और अहिंसा के अनुकरण की ली शपथ

Patna News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में सर्वधर्म समभाव समिति, मसौढ़ी के तत्वावधान में गांधी जयंती मनायी गयी.

मसौढ़ी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में सर्वधर्म समभाव समिति, मसौढ़ी के तत्वावधान में गांधी जयंती मनायी गयी. शुरूआत वहां मौजूद गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. मौके पर विधायक रेखा देवी, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, एसडीपीओ नव वैभव, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु आदि ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गांधी जी के संकल्प सत्य और हिंसा के सिद्धांत को जीवन में उतारने, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, पौधारोपण करने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में आजादी की लड़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इसका बच्चों ने जवाब दिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीर ओरियारा के छात्र रहे. मौके पर नगर परिषद के 30 स्वच्छता दूतों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक रेखा देवी ने कहा कि गांधी जी के रास्ते पर चलकर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने कहा कि कुछ बच्चों को केबीसी के लिए तैयारी करवाने की आवश्यकता है. विजेता बच्चों को थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नगीना प्रसाद यादव, पालटन सिंह, लालमोहन सिंह ने हौसला अफजाई की. अध्यक्षता समिति के संयोजक डॉ एम के मंगल व संचालन शिक्षक पंकज सिंह ने किया.

मोकामा. महात्मा गांधी की जयंती पर सीआरपीएफ जवानों ने सफाई अभियान चलाया. मोकामा घाट ग्रुप केंद्र डीआईजी रविन्द्र भगत ने कार्यक्रम की शुरुआत की. समापन पर स्वच्छता कर्मी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें