मसौढ़ी. रैली निकाल वोटरों को दी इवीएम व वीवीपैट की जानकारी
धनरूआ में सीडीपीओ के नेतृत्व में ग्रामीण मतदाताओं के बीच जागरूकता रैली निकाली गयी
मसौढ़ी. निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आओ इवीएम -वीवीपैट को जाने कार्यक्रम के तहत शनिवार को धनरूआ में सीडीपीओ के नेतृत्व में ग्रामीण मतदाताओं के बीच जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी गयी और इन्हें प्रदर्शित कर दोनों के कार्यों को बताया गया. इस दौरान वोटरों को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर सीडीपीओ अर्चना कुमारी, बीडीओ सीमा कुमारी, पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इसके पूर्व जागरूकता रैली को बीडीओ ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है