Patna : पार्किंग हटाने के विरोध में दुकानदारों ने निकाला मशाल जुलूस, कल महाधरना

राजाबाजार फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग हटाने के विरोध में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. अगार नगर निगम ने अपने निर्णय नहीं बदला, तो 26 जुलाई को दुकानदार महाधरना और 27 जुलाई से अनशन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:33 AM

संवाददाता,पटना : बेली रोड में राजाबाजार फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग हटाने के विरोध में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस आशियाना मोड़ से शुरू होकर शेखपुरा मोड़ पहुंचा. शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ गया और फिर वहां से आशियाना मोड़ पर आकर समाप्त हुआ. जुलूस में शामिल लोग हाथों में मशाल लिये नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे थे. वे हाथों में ‘तानाशाही नहीं चलेगी, पार्किंग चाहिए’ लिखा हुआ तख्ती लिये हुए थे. पार्किंग हटाने के विरोध में स्थानीय लोग व दुकानदार 26 जुलाई को फ्लाइओवर के नीचे पाया संख्या 42 के पास सुबह 10 बजे से महाधरना देंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे बेली रोड जनचेतना मंच के अध्यक्ष अजय कुमार रॉकेट व संयोजक दीपक चौरसिया ने कहा कि बीते चार दिन से इलाके के लोग आंदोलनरत हैं. निगम ने जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया, तो 27 जुलाई से स्थानीय लोग सहित दुकानदार पाया संख्या 42 के पास सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बेमियादी अनशन पर बैठेंगे. मशाल जुलूस में जयप्रकाश पुनील, मो. जियाउल्लाह खान, रवि कुमार, गुंजन सिंह, मो. कामिल खान, खुशबू कुमारी आिद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version