पर्यटन विभाग निवेशकों को देगा 25 करोड़ तक अनुदान

पर्यटन को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है.इसके लिए नयी पर्यटन नीति बनायी गयी है. पर्यटन विभाग ने नयी नीति की विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:19 AM

पटना. पर्यटन को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है.इसके लिए नयी पर्यटन नीति बनायी गयी है. पर्यटन विभाग ने नयी नीति की विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. इस नीति के तहत 10 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 30 फीसदी अनुदान, 50 करोड़ तक के निवेश व इससे ज्यादा में 25 फीसदी का अनुदान दिये जायेंगे. इस नीति के तहत निवेशकों को अधिकतम 25 करोड़ रुपये तक अनुदान का प्रावधान किया गया है, जबकि न्यूनतम 75 लाख रुपये के निवेश पर भी वित्तीय अनुदान का लाभ लिये जा सकते हैं. नयी पर्यटन नीति के फलस्वरूप राज्य में पर्यटन प्रक्षेत्र में आशातीत वृद्धि होने का अनुमान है. इसके साथ ही राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने, रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version