Loading election data...

Chhath Puja: छठ में विदेशी पर्यटकों को कराया जाएगा बिहार भ्रमण, पर्यटन विभाग तैयार कर रहा टूर पैकेज

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग एक टूर पैकेज तैयार कर रहा है. इस पैकीज की तहत पर्यटकों को बिहार भ्रमण कराया जाएगा और छठ पूजा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

By Anand Shekhar | September 27, 2024 7:24 PM
an image

Chhath Puja: बिहार सरकार छठ महापर्व के लिये विशेष टूर पैकेज तैयार कर रही है. बिहार आने वाले पर्यटकों को पूरे बिहार का टूर करवाया जायेगा और उन्हें छठ की महत्ता महसूस करायी जायेगी. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यदि बात केवल विदेशी पर्यटकों की करें तो पिछले साल 5.46 लाख विदेशी पर्यटक आए थे और इस वर्ष जुलाई तक 2.67 लाख आ चुके हैं. ऐसे में विभाग की जवाबदेही भी बढ़ गई है कि उन्हें बेहतर सुविधा दें. शुक्रवार को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

510 करोड़ से होगा पर्यटकीय विकास

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ा रही हैं. जबकि करीब 510 करोड़ की योजना से पर्यटकीय विकास कार्य कराए जा रहे हैं. जिसमें से 135 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिल चुकी है. इस पर भी जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटन निगम के होटलों को आधुनिक बनाया जाएगा. फिलहाल पर्यटन निगम के बक्सर, कैमूर और सीतामढ़ी आदि जगहों पर होटलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जल्द ही पटना में भी तीन फाइव स्टार होटल के निर्माण के लिये टेंडर फ्लोट किया जायेगा.

पुनौराधाम के विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर चल रहा है काम

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सीता जन्म स्थली पुनौराधाम के विकास की विशेष योजना बनाई है. उसकी कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पुनौराधाम के विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसके लिये राशि भी स्वीकृति की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

मेरा प्रखंड, मेरा गौरव दो अक्टूबर से

नीतीश मिश्र कहा कि दो अक्टूबर से मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इसके जरिए लोग अपने प्रखंड के प्रमुख स्थलों के बारे में लिखकर भेजें. विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी में रोपवे का काम जल्द शुरू होगा

मंत्री ने कहा कि रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी में रोपवे का काम जल्द शुरू होगा. वन विभाग की स्वीकृति के इंतजार में इस कार्य में देरी हो रही थी. अब वन विभाग से क्लियरेंस मिल गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार के इन 13 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई पर्यटन नीति से पर्यटन क्षेत्र में निवेश को मिलेगा बढ़ावा : लोकेश कुमार सिंह

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि नई पर्यटन नीति से पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा. नीति के तहत निवेश की राशि के आधार पर कैपिटल सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. प्रोत्साहन सभी तरह के होटल और पर्यटकीय सुविधा के लिये दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 120 करोड़ से गयाजी में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है. शिवहर के देकुल धाम के विकास पर 11.89 करोड़, खानकाह मुजीबिया पर 10.22 करोड़, जमुई के गरही डैम पर 10.78 करोड़ और देव सूर्य मंदिर के विकास पर 9.53 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी को जदयू में मिल गया प्रमोशन

Exit mobile version