17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेला 2022 : पर्यटन विभाग ने पिंडदान के लिए शुरू की पटना से गया और पुनपुन के लिए स्पेशल बस

गया में 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे पितृपक्ष मेले के लिए पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है. इस एक दिन के पैकेज में श्रद्धालु पटना से पुनपुन और गया सिर्फ 670 रुपये में ऐसी बस द्वारा आना और जाना कर सकेंगे.

गया और पुनपुन में पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले मेले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में अब बिहार पर्यटन विकास निगम पिंड दान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पटना से गया और पुनपुन जाने के लिए एक विशेष सुविधा की शुरुआत करने जा रही है. पितृ पक्ष मेले के लिए पर्यटन विकास निगम स्पेशल एसी बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी जिसका किराया प्रति सवारी 670 रुपये होगा.

670 रुपये होगा बस का किराया 

गया में 9 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला में देश विदेश से भाड़ी मात्रा में श्रद्धालु पिंड दान करने आते हैं. इसी बात क ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास निगम ने इस पैकेज की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत श्रद्धालु महज 670 रुपये में पटना से पुनपुन और गया जा कर पिंड दान कर सकेंगे. पितृ पक्ष का यह मेला 25 सितंबर तक चलेगा.

पैकेज में सिर्फ मिलेगी ऐसी बस की सुविधा 

पर्यटन विकास निगम द्वारा दिए जा रहे 670 रुपये के इस पैकेज में श्रद्धालुओं को सिर्फ एसी बस से पटना से पुनपुन और गया आने जाने की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालुओं को यहां पिंड दान करने के लिए स्वयं ही पंडित और पूजा पाथ की सामग्रियों की व्यवस्था करनी होगी. इसके अलावा खाने पीने की एवं अन्य तरह की तमाम जरूरत का खयाल श्रद्धालुओं को स्वयं ही रखना होगा.

पटना से सुबह 7 बजे खुलेगी बस 

पर्यटन विकास निगम की यह बस पटना के आर ब्लॉक से सुबह 7 बजे खुलेगी. पटना से खुलने के बाद बस सबसे पहले पुनपुन जाएगी जहां से फिर बस दुबारा गया के लिए रवाना होगी. पटना से खुलने के बाद पुनपुन होते हुए गया पहुंचने के बाद बस उसी दिन रात में 10 बजे वापस गया से पटना के लिए खुल जाएगी.

Also Read: Pitru Paksha 2022: पिंडदान के लिए पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया पैकेज, जानें कैसे करा सकते हैं बुकिंग
पर्यटन विभाग ने लॉन्च किए हैं 6 अन्य पैकेज 

पितृ पक्ष मेले में पिंड दान करने के लिए इससे पहले भी पर्यटन विभाग ने छह अन्य पैकेज लॉन्च किए हैं. इन पैकेज में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधा दी जा रही है. पर्यटन विभाग द्वारा लॉन्च किए गए इन सभी पैकेज में श्रद्धालुओं को परिवहन, पंडित, पूजन सामग्री, रहने के साथ खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें