पर्यटकों के लिए पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी की होगी तैनाती

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पर्यटकों की मदद के लिए बोधगया में पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी योजना

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:06 AM
an image

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पर्यटकों की मदद के लिए बोधगया में पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी योजना संवाददाता,पटना देश और राज्य के पर्यटक स्थलों पर आने वाले सैलानियों को बेहतर अनुभव हो इसके लिए उनकी मदद करने को पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी की तैनाती की जायेगी.पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल यह सेवा देश के चुनिंदा छह पर्यटक स्थलों पर शुरू की जा रही है.इसमें बोधगया भी शामिल है.इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को अपने गंतव्यों के राजदूत और कहानीकार के रूप में सेवा करने,आतिथ्य,स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना है. पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी योजना का उद्देश्य पर्यटन को सामाजिक समावेश, रोजगार और आर्थिक विकास के साधन के रूप में बढ़ावा देना है.कार्यक्रम के तहत आतिथ्य,सुरक्षा और स्थिरता में व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जबकि स्वच्छता और सकारात्मक पर्यटक अनुभव के महत्व पर जोर दिया जाता है. स्थानीय लोगों की भूमिका कैब ड्राइवर, होटल स्टाफ, टूर गाइड, स्ट्रीट वेंडर और पुलिसकर्मियों सहित प्रमुख स्थानीय हितधारकों को पर्यटन मित्र के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.योजना के तहत सभी को पर्यटन से संबंधित कौशल यथा हेरिटेज वॉक, फूड टूर, शिल्प अनुभव, होमस्टे और प्रकृति ट्रेक के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं सभी प्रतिभागियों को स्थानीय उत्पाद की विशिष्टता के बारे में भी जानकारी दी जायेगी ताकि वे देशी-विदेशी पर्यटकों को इसके बारे में जानकारी दे सकें. रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा यह पहल विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लांच किया गया है.इससे उन्हें होमस्टे संचालक, भोजन अनुभव प्रदाता और टूर गाइड बनने में सक्षम बनाया जाता है.इस योजना के तहत अभी तक तीन हजार व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version