Tourism News: बिहार के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग का असर, देसी- विदेशी पर्यटक करा रहें अग्रीम बुकिंग
Tourism News इको पर्यटन स्थल के रूप में वाल्मीकि नगर के लिए एक दिन का टूर पैकेज 10 हजार रुपये से शुरू है. इसमें पर्यटकों को जंगल सफारी, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर मंदिर, त्रिवेणी आदि स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. वहीं राजगीर, नालंदा, बोधगया के लिए पर्यटक मुख्यत: चार दिनों की पैकेज की मांग कर रहे हैं.
Tourism News वेडिंग, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पटनाइट्स अभी से तैयारी में लग गये हैं. लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घरों से निकलकर जिंदगी को इंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जो किसी खास डेस्टिनेशन व लोकेशन पर जाने के लिए प्री-बुकिंग करा रहे हैं. पटना टूर ऑपरेटरों के अनुसार इस वर्ष कई लोग धार्मिक स्थलों का चुनाव कर रहे हैं, तो कई बफीर्ली वादियों के साथ-साथ समुद्र तट की सैर करना चाहते हैं.
लोग अपने पॉकेट के हिसाब से टूरिस्ट डेस्टिनेशन व लोकेशन तय कर रहे हैं. शहर में आयोजित होने वाले फेस्ट को लेकर भी यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर बिहार के पर्यटन स्थलों पर लोगों का रुझान बढ़ने लगा है. कई सारे देसी- विदेशी पर्यटक बिहार के पर्यटन स्थलों की अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं. वर्तमान में राजगीर, नालंदा, बोधगया के साथ वाल्मीकिनगर पर्यटकों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
नवविवाहित जोड़ों ने जायेंगे सिंगापुर व दुबई
बड़ी संख्या में राजधानी के लोग अपने परिवार के साथ बफीर्ली वादियों के साथ-साथ समुद्र तट की सैर करना चाहते हैं, ताकि नववर्ष को यादगार बनाया जा सके. खासकर नवविवाहित जोड़े नववर्ष के मौके पर हनीमून मनाने के लिए दुबई, नेपाल, थाइलैंड, सिंगापुर आदि जगहों पर जाने के लिए प्री बुकिंग कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग राजगीर, वैशाली, नालंदा, बोधगया की सैर करेंगे.
प्रति व्यक्ति पैकेज चार्ज 10 हजार से है शुरू
विजिट बिहार के निदेशक प्रकाश चंद्र ने बताया कि इको पर्यटन स्थल के रूप में वाल्मीकि नगर के लिए एक दिन का टूर पैकेज 10 हजार रुपये से शुरू है. इसमें पर्यटकों को जंगल सफारी, वाल्मीकि आश्रम, जटाशंकर मंदिर, त्रिवेणी आदि स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. वहीं राजगीर, नालंदा, बोधगया के लिए पर्यटक मुख्यत: चार दिनों की पैकेज की मांग कर रहे हैं. बिहार के वाटरफॉल जैसे तुतला भवानी, मांझर कुंड, दुर्गावती जलाशय, मां मुंडेश्वरी मंदिर की भी लोग अग्रिम बुकिंग करवा रहे है.
प्राकृतिक प्रेमी जाना चाहते हैं बाल्मीकि नगर
टूर ऑपरेटर प्राकृतिक दरबार के प्रमुख साकेत कुमार ने बताया कि बाल्मीकि टाइगर रिजर्व (बिहार) और नेपाल (चितवन नेशनल पार्क, बंदीपुर और पोखरा) स्पेशल टूर पैकेज तीन दिन और दो रात एवं चार दिन व तीन नाइट का है. इसके लिए पर्यटकों को कम से कम 9500 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना पड़ेगा. इसमें न्यू इयर स्पेशल गाला डिनर भी शामिल है. प्रकृति प्रेमियों के लिए बाल्मीकि टाइगर रिजर्व इन दिनों प्रमुख पर्यटन स्थल बन हुआ है.
बजट को देखते हुए तैयार किये गये हैं धार्मिक पैकेज
इजी गेट हॉलीडे के प्रमुख कुंदन भट्ट ने बताया कि इस बार न्यू इयर के साथ-साथ हनीमून पैकेज की एडवांस बुकिंग लोग करा रहे हैं. अभी तक 50 फीसदी से अधिक बुकिंग हो चुकी है. पर्यटकों की मांग और बजट को देखते हुए कई धार्मिक पैकेज तैयार किये गये हैं. अयोध्या, काशी और प्रयागराज में चार रात व पांच दिन का किराया 12,500 रुपये प्रति पर्यटक है. इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर, साइट सीन, घूमने के लिए वाहन शामिल है.
मथुरा-वृंदावन
– पैकेज : तीन रात, चार दिन
– किराया : प्रति पर्यटक 9500 रुपये कम से कम चार पर्यटक
– पैकेज : इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर, साइट सीन, घूमने के लिए वाहन शामिल है.
अजंता एलोरा और शिर्डी
– पैकेज :दो रात, तीन दिन
– किराया : प्रति व्यक्ति 7500 रुपये कम से कम छह पर्यटक
– पैकेज : ठहरना, खाना,कैब और साइट सीन शामिल है.
मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार
– पैकेज :चार रात और पांच दिन
– किराया : प्रति पर्यटक 14,500 रुपये कम से कम छह पर्यटक
– पैकेज : ठहरना, ब्रेकफास्ट और डिनर, साइट सीन
ओडिशा – पुरी और भुवनेश्वर
– पैकेज :पैकेज :तीन रात और चार दिन
– किराया :चार्ज प्रति पर्यटक 12,500 रुपये और कम से कम छह पर्यटक
– पैकेज : रहना, ब्रेकफास्ट और डिनर, साइट सीन, घूमने के लिए वाहन शामिल है.
इंटरनेशनल से ज्यादा डोमेस्टिक टूर की डिमांड
यूनाइटेड टूर एंड ट्रैवल्स के सीइओ अमित पांडे ने बताया कि इस साल लोगों का रुझान इंटरनेशनल से ज्यादा डोमेस्टिक टूर की तरफ है. टूर का चार्ज पैकेज के अनुसार प्रति व्यक्ति के हिसाब से तैयार किया गया है. अंडमान निकोबार के लिए प्रति व्यक्ति ~18500, गोवा ~16500, दमन दीव ~24500, पुडुचेरी ~15900, लक्षद्वीप ~ 35000 रुपये , ~मुन्नार 28500 , ऊटी ~22500 ,मसूरी ~19600 और पुरी का किराया ~12500 रुपये है. यह पैकेज टूर दो रात और तीन दिनों के लिए है.
विशेष पैकेज बनाया है गुजरात पर्यटन विभाग
गुजरात पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक (बिहार-झारखंड) के सुमिताभ ध्रुव ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार गुजरात पर्यटन स्थल के प्रति रुझान बढ़ा है. इसे देखते हुए विभाग ने बिहार के पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है. सौराष्ट्र दर्शन के लिए तीन रात और चार दिन का पैकेज टूर है. इसमें सोमनाथ, नागेश्वर द्वारका. बेट द्वारका दर्शन के अलावा गिर नेशनल पार्क और पोरबंदर जूनागढ़. ये अहमदाबाद से शुरू होकर अहमदाबाद वापस आता है. इसका चार्ज 13000 प्रति व्यक्ति है.
नये साल पर यहां कर सकते हैं तफरी
1. करकटगढ़ जलप्रपात : यह जलप्रपात करकटगढ़ घाटी में बना हुआ है. यह जलप्रपात बारहमासी है.
2. मांझर कुंड और धुआं कुंड: रोहतास के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड और धुआं कुंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.
3. मां तुतला भवानी : रोहतास जिले के तिलौथू क्षेत्र के तहत चंद्रपुरा पंचायत में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित है मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल.
4. तेलहार कुंड: कैमूर जिला मुख्यालय से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर अधौरा प्रखंड स्थित कैमूर की वादियों में बसा तेलहार कुंड प्रकृति की अनोखी छटा बिखेरता है.
5. दुर्गावती जलाशय: पहाड़ी की गोद में बसे रोहतास जिले का दक्षिणी भाग प्राकृतिक सुंदरता काफी मनमोहक है.
6. विश्व प्रसिद्ध गुफा बराबर : सात प्रसिद्ध गुफा वाली बराबर नागार्जुनी पहाड़ियां की गुफाएं ‘सतघरवा’ नाम से लोकप्रिय हैं. सतघरवा का अर्थ है सात-गुफाएं.
7. शेरशाह का मकबरा : यह ऐतिहासिक मकबरा राजधानी से लगभग 160 किलोमीटर दूर शाहाबाद जिले में ग्रैंड ट्रंक रोड पर अवस्थित है.
8. रोहतास गढ़ का किला : रोहतास किला मुगल सम्राट शेरशाह सूरी, शाहजहां, मानसिंह, बाबू वीर कुवंर सिंह के भाई बाबू अमर सिंह का शरण स्थल रहा है.
9. महाबोधि मंदिर : महाबोधि मंदिर परिसर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित चार पवित्र स्थलों में से एक है.
10 राजगीर : भगवान बुद्ध, महावीर तथा सम्राट अशोक का इतिहास समेटे हुए है.