23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tourism News: गर्मी की छुट्टी में सैर-सपाटे पर निकलेंगे पटनाइट्स, टूरिज्म इंडस्ट्री ने की पूरी तैयारी

Tourism News गर्मियों की छुट्टियों का जिक्र आते ही बच्चों से लेकर बड़े तक तरह-तरह की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. तो, पढ़िए सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट.

लाइफ रिपोर्टर@पटना
Tourism News मई माह में शहर के कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली है. ऐसे में परिवार और बच्चों के साथ कोई नेपाल, गंगटोक, दार्जिलिंग, नैनीताल और मसूरी, तो कोई वैष्णोदेवी, उत्तराखंड, तिरुपति, पुरी और उज्जैन की बुकिंग करा रहे हैं. शहर के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों में अभी से बुकिंग शुरू है. इनकी मानें तो शहर के लोगों ने बच्चों के संग छुट्टियां बिताने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल के दिनों में कई पर्यटन स्थलों पर सुविधा एवं व्यवस्था बढ़ी हैं, जिससे पर्यटकों का रुझान इन स्थलों पर बढ़ता जा रहा है.

पूषण टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस गर्मी की छुट्टी मे पर्यटक नये-नये जगह का चुनाव कर रहे हैं. बहुत से पर्यटक हिमाचल प्रदेश के सांगला, ताबो, स्पीति वैली, काजा आदि जगह का चुनाव कर रहे हैं. यहां जाने के लिए आपको चंडीगढ़ और दिल्ली होकर जाना पड़ता है. वहीं कई ट्रेवल एजेंसियों ने बताया कि गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए नेपाल की यात्रा शहरवासियों की पहली पसंद है. हालांकि इस साल समर वेकेशन को देखते हुए कई फैमिली ने उत्तराखंड, हिमाचल, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर आदि जगहों की अग्रिम बुकिंग करायी है.  

गर्मी से राहत पाना हो, तो पहाड़ी स्थलों पर बीता सकते हैं छुट्टियां
1. शिलांग : मेघालय की राजधानी शिलांग फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की झील-झरने पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने शिलांग की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यहां आप शिलांग पीक, लेडी हैदरी पार्क, कैलांग रॉक, वार्डस झील और मीठा झरना जैसी जगहों को परिवार के साथ घूम सकते हैं.

2. तवांग : अरुणाचल प्रदेश का तवांग हिल स्टेशन काफी खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है. यहां के खूबसूरत नजारे और लोकप्रिय पर्यटन स्थल देखकर बच्चे से लेकर बड़े तक खुश हो जायेंगे. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल एयर झील-झरनों के बीच में मौजूद यह शहर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ भी है.  

3. गंगटोक : गर्मी, सर्दी या बरसात हो, यहां हर मौसम में गंगटोक घूमने का एक अलग ही आनंद है.ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, क्रिस्टल सी बहती नदियां और झील-झरने गंगटोक की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. गंगटोक में आप ट्रेकिंग के अलावा हाईकिंग भी कर सकते हैं.  

4. दार्जिलिंग : समर वेकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है. यहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है. आप यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देख सकते हैं. हरे-भरे चाय के बागानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. 

5. लद्दाख : अगर आप गर्मियों में लद्दाख घूमने जा रहे हैं, तो पैंगोंग झील को देखना न मिस करें . इस झील की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसके अलावा आप मैग्नेटिक हिल, ज़ंस्कार घाटी आदि पर्यटन स्थल भी देख सकते हैं. लेह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है.  

6. मुन्नार : मुन्नार केरल का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है.अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यहां जरूर घूमने जाये. आप परिवार के साथ यहां कुंडला झील, ठेकड्डी, एराविकुलम नेशनल पार्क जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. तीन पहाड़ी धाराएं मुतिरापूझा, नल्लथन्नी और कुंडला जहां मिलती हैं, वहां मुन्नार का उदय होता है.  

शहर के टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों ने कहा
1. मई और जून के लिए हुई है अधिक बुकिंग यूनाइटेड टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक अमित पांडये ने बताया कि अगले साल की तुलना इस साल देश विदेश घूमने जाने वाले लोगों में इजाफा हुआ. सबसे अलग एक डिमांड जो है वो लक्षद्वीप आइलैंड की बुकिंग बहुत अधिक है. लगभग अब तक 500 बुकिंग हो चुकी है. ये सभी बुकिंग मई और जून में है.

2. आकर्षित कर रहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व  
इजी गेट हॉलीडे के प्रमुख विकास भट्ट ने बताया कि गंगटोक – दार्जिलिंग, शिमला-मनाली, कश्मीर, नैनीताल, मसूरी तो हमेशा से लुभावने पर्यटन स्थल है. हालांकि इन दिनों वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. वैसे नेपाल घूमना भी लोगों पसंद आ रहा है. दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए करीब 30 से 35 हजार प्रति व्यक्ति, शिमला-मनाली के लिए 20-25 हजार, कश्मीर के लिए लिए 35 -40 हजार, नैनीताल के लिए 20-25 हजार और नेपाल के लिए लगभग 30 हजार प्रति व्यक्ति का खर्चा आ रहा है.

3. सबसे फेमस ट्रिप सौराष्ट्र ट्रिप होता है
गुजरात पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक (बिहार-झारखंड) के सुमिताभ ध्रुव ने बताया कि सबसे फेमस ट्रिप ‘सौराष्ट्र ट्रिप’ होता है और यह पूरे साल चलता है. ये अहमदाबाद से द्वारका, सोमनाथ, गिर जंगल, पोरबंदर, जूनागढ़ से राजकोट होते हुए अहमदाबाद वापस आ जाता है. यह तीन रात और चार दिन का पैकेज होता है. जिसमें लगभग प्रति व्यक्ति 12 हजार का खर्च आता है.

4. नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर की हुई अग्रिम बुकिंग
विजिट बिहार डेस्टिनेशन मैनेजमेंट के निदेशक प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस साल समर वेकेशन को देखते हुए कई सारे फैमिली ने उत्तराखंड, हिमाचल, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर आदि जगहों की अग्रिम बुकिंग करा रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र आदि जगह की टूर बुकिंग भी की जा रही है.

जानें टूर पैकेज के बारे में (प्रति व्यक्ति खर्च) –
1. मुन्नार केरल : 10 रात-11 दिन के लिए 30 हजार रुपये
2. नेपाल : 2 रात- 3 दिन के लिए नौ हजार रुपये  
3. गंगटोक- दार्जीलिंग : पांच रात छह दिन के लिए 15 हजार रुपये
4. पटना टू कश्मीर : पांच दिन के लिए 15 हजार 500 रुपये
5. पटना-शिमला-मनाली रोहतांग: चार दिनों के लिए 18500 रुपये
6. पटना -लेह लद्दाख : चार दिनों के लिए 18500 रुपये
7. पटना- मुन्नार, ठेकड्डी, कुर्ग, ओटी, कोडिकन्नल : छह दिनों के लिए 25,500 हजार रुपये
8. पटना-कोचीन-लक्षदीप : चार दिनों के लिए 35 हजार रुपये
9. शिमला-मनाली : पांच रात छह दिन के लिए  20500 हजार रुपये
10. श्रीनगर-गुलमर्ग- पहलगाम  : पांच रात छह दिन के लिए 25,500  हजार रुपये
11. काठमांडू-पोखरा-चितवन : पांच रात छह दिन के लिए 18 हजार रुपये

आइलैंड के लिए एंट्री परमिट है जरूरी
अमित पांडेय ने बताया कि लक्षदीप आइलैंड के लिए एंट्री परमिट बेहद जरूरी है. लक्षद्वीप जाने के रूट इस प्रकार है पटना से कोचीन और कोचीन से फ्लाइट से. इसके लिए पर्यटक के पास ओरिजिनल आइडी प्रमाणपत्र इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड तीन पासपोर्ट साइज फोटो. तीन रात और चार दिन के लिए पैकेज पैकेज कॉस्ट 25 हजार रुपये.इसमें रहना, खाना और घूमना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें