17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tourist Place: पर्यटन विभाग ने राज्य में चिह्नित किये नये पर्यटन स्थल, पटना, गया समेत ये जिला भी हैं शामिल

Tourist Place: नये पर्यटन स्थल भी पर्यटन मैप पर भी आ जायेंगे. इन पर्यटन केंद्रों के विकास करने के लिये पर्यटन विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगा है.

राज्य में नये पर्यटन स्थलों को चिंहित कर उसे विकसित करने की योजना है. इसके लिये पर्यटन विभाग ने तकरीबन सभी जिलों में नये पर्यटक स्थलों को चिंहित कर उसे विकसित करने की रणनीति पर काम कर रहा है. जल्द ही ये नये पर्यटन स्थल भी पर्यटन मैप पर भी आ जायेंगे.इन पर्यटन केंद्रों के विकास करने के लिये पर्यटन विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मांगी है.

इन जिलों में विकसित किए जाएंगे स्थल

अररिया जिला में कुसीयारगांव वॉयो डायवर्सिटी पार्क

औरंगाबाद में उमगा मंदिर

बांका में मधुसूदन मंदिर

बेगूसराय कांवड़ झील

भागलपुर रॉक टेंपल

दरभंगा में कुशेश्वर स्थान व श्यामा माई मंदिर

पूर्वी चंपारण में तुर्कोलिया नीम ट्री

गया में रॉयल थाइ मंदिर और दशरथ मांझी स्मारक

जमुई में लाचुर जैन मंदिर

जहानाबाद में सिद्धेश्वरनाथ मंदिर

खगड़िया में कात्यानी देवी स्थान

कैमूर में तेलहर कुंड और करकटगढ़ जलप्रपात

कटिहार में श्री गुरुतेघ बाहदुर गुरुद्वारा

किशनगंज में पोठिया और ठाकुरगंज टी गार्डेन

मधुबनी में राजनगर फोर्ट

नालंदा में ग्लास ब्रिज और गुुरुनानक शितल कुंड

नवादा में श्रीगुनावन जी जैन मंदिर

पटना में इस्कॉन टेंपल, सभ्याता द्वार और प्रकाशपुंज

रोहतास में माझरकुंड

समस्तीपुर में विद्यापति धाम

सहरसा में मत्स्यगंधा झील

सीतामढ़ी में हलेश्वर स्थान मंदिर

पश्चिमी चंपारण में सरियामन झील आदि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें