बिहार आने वाले पर्यटकों को मिलेगा एक और रोपवे, जहानाबाद के वाणावर में पहाड़ तोड़कर किया जा रहा निर्माण

वाणावर पहाड़ में रोपवे निर्माण दो इलाकों से कराया जायेगा. पहाड़ी इलाका के हथियाबोर एवं पाताल गंगा इलाके से रोपवे बनेंगे. सरकार ने दोनों इलाके से रोपवे बनाने का आदेश दिया है. प्रथम फेज में हथियाबोर एवं दूसरे फेज में पाताल गंगा से कार्य कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 4:14 AM
an image

जहानाबाद जिले के ऐतिहासिक ‘मगध का हिमालय’ नाम से मशहूर मखदुमपुर प्रखंड का वाणावर पहाड़ पर लंबे अरसे के बाद रोपवे निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पहाड़ी इलाका के हथियाबोर में निर्माण कंपनी के द्वारा कैम्प कार्यालय खोला गया है. साथ ही पहाड़ी इलाका में लगे जंगल की सफाई किया गया है. पहाड़ी इलाके में निर्माण कंपनी के मजदूरों के द्वारा जगह-जगह पर पहाड़ को तोड़कर पीलिंग किया जा रहा है.

दामोदर रोपवे निर्माण कंपनी कर रहा कार्य

रोपवे के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निगम ने बंगाल के नामी-गिरामी कंपनी दामोदर रोपवे निर्माण लिमटेड के द्वारा कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कंपनी के मजदूर पहाड़ के चिंहित स्थानों पर पत्थर को तोड़कर ड्रिल मशीन के सहयोग से पत्थर में पीलिंग कर रहे हैं. निर्माण एजेंसी की मानें तो सरकार पैसा आवंटन अगर लगातार करती है तो मात्र 18 से 24 माह में ही रोपवे निर्माण होकर चालू हो सकता है.

साइड इंजीनियर स्वयं करा रहे काम 

कंपनी के साइड इंजीनियर विनीत कुमार सिंह खुद पहाड़ी इलाका में सुबह से शाम तक रुक कर मजदूरों से कार्य करा रहे हैं. पहाड़ के नीचे ट्रैक्टर के सहयोग से कम्प्रेशर बनाकर पाइप के सहारे से ड्रिल मशीन चलाया जा रहा है. बहुत जल्द ही पर्यटक एवं श्रद्धालु आसानी से वाणावर पहाड़ का सैर रोपवे से कर सकेंगे एवं पहाड़ की हसीन वादियों का दीदार करेंगे.

2016 में राज्य सरकार ने दी थी रोपवे निर्माण की स्वीकृति

वाणावर पहाड़ पर रोपवे निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 16 नवंबर 2016 को कैबनिट की बैठक में निर्माण कराने का स्वीकृति प्रदान किया था. उसके बाद राज्य सरकार इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था, तब से वाणावर में आयोजित कई महोत्सव कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्री जल्द निर्माण कराने का आश्वासन देते आये हैं. कुछ दिनों तक वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से योजना अधर में लटका था. हालांकि कुछ माह पूर्व वन विभाग ने भी रोपवे निर्माण के लिए अपनी मंजूरी एवं एनओसी दे दिया है, जिसके बाद दामोदर रोपवे कंपनी के द्वारा कार्य शुरू किया गया.

दोनों इलाके से होंगे रोपवे निर्माण

वाणावर पहाड़ में रोपवे निर्माण दो इलाकों से कराया जायेगा. पहाड़ी इलाका के हथियाबोर एवं पाताल गंगा इलाके से रोपवे बनेंगे. सरकार ने दोनों इलाके से रोपवे बनाने का आदेश दिया है. प्रथम फेज में हथियाबोर एवं दूसरे फेज में पाताल गंगा से कार्य कराया जायेगा.

Also Read: Bihar Tourism : पटना में पर्यटकों के घूमने के लिए हैं कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें
पूर्व सीएम मांझी ने विकास के कराए हैं कई कार्य

बिहार की सत्ता पर काबिज हुए मखदुमपुर के पूर्व विधायक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वाणावर पहाड़ी इलाका में विकास की योजनाओं को पारित कराया था. पहाड़ी इलाका में पर्यटन थाना, अस्पताल, पावर सब स्टेशन, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, पहाड़ी इलाके को जोड़ने के लिए चारों तरफ से सड़क, मुस्सी स्थित वाणावर द्वार से वाणावर पहाड़ तक सड़क किनारे एलईडी लाइट एवं रोपवे निर्माण का भरोसा दिलाया था. वहीं सत्ता से दूर होते ही कई योजनाएं ठंडे बस्ते में पड़ गयी हैं. पहाड़ी इलाके में अस्पताल, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला समेत कई योजनाओं का कार्य अब तक नहीं हो सका है. वहीं रोपवे निर्माण हाल के दिनों में शुरू किया गया है.

Exit mobile version