पर्यटकों को मिलेगा नल का शुद्ध पेयजल
बिहार के सभी पर्यटन स्थलों पर जल्द ही नल से जल शुद्ध पानी पहुंचेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर पीएचइडी को इसकी जिम्मेदारी मिली है, ताकि हर पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को शुद्ध पानी मिल सकें
पटना. बिहार के सभी पर्यटन स्थलों पर जल्द ही नल से जल शुद्ध पानी पहुंचेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर पीएचइडी को इसकी जिम्मेदारी मिली है, ताकि हर पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को शुद्ध पानी मिल सकें.इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू की गयी है और सभी पर्यटन स्थलों पर पानी पहुंचाने के लिए क्या-क्या व्यवस्था हो सकती है. इसको लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है. विभाग रिपोर्ट के बाद अगले माह इसके लिए एक बैठक होगी और कब से निर्माण कार्य शुरू होगा. तारीख और लक्ष्य भी जिलावार तय हो जायेगा. बिहार के पर्यटन क्षेत्रों में तक देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इस कारण पर्यटकों के लिए ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि वह आराम से बैठकर पानी पी सकें.योजना का निर्माण पर्यटन क्षेत्र और पर्यटकों को देखते हुए करने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोग स्वच्छ वातावरण में शुद्ध पानी पी सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है