दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी चौक के पास शुक्रवार की देर शाम बेलगाम ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को कुचला दिया है. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनेर के सराय निवासी 45 वर्षीय काशी राय के रूप में हुई है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दानापुर -शिवाला मार्ग को उसरी चौक पर आगजनी कर जाम कर प्रदर्शन किया. लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. वे आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया. जाम कर रहे लोगों को समझाने गयी पुलिस को भी भगा दिया. इधर पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आंनद ने बताया कि उसरी चौक के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने काशी राय को धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जाम कर रहे लोगों को समझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है