सहकारिता मंत्री ने व्यापार मंडलों के अध्यक्षों व प्रबंधकों से लिए सुझाव संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यालय कक्ष में व्यापार मंडलों के अध्यक्षों और प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी जिलों के व्यापार मंडलों के निर्वाचित अध्यक्षों से समस्याओं के संबंध में सुझाव लिये गये. पांच हजार टन क्षमता का गोदाम, मक्का की खरीदारी, उर्वरक अनुज्ञप्ति, उसना राइस मिल की स्थापना, कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की मांग की गयी. वहीं, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना में शामिल करने, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, जन औषधि केंद्र, पेट्रोल/डीजल आउटलेट, कॉमन सर्विस केंद्र की स्थापना की मांग की गयी. इस दौरान मंत्री ने कहा कि व्यापार मंडलों की सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. व्यापार मंडलों को केंद्र सरकार की योजना के लिए जरूरी शर्तों का पालन करना होगा. सभी व्यापार मंडलों की ऑडिट जरूरी है. भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गोदाम निर्माण का प्रस्ताव जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया. व्यापार मंडलों से मक्का उरद दाल की होगी खरीद मंत्री ने मक्का, उरद, तुअर दाल आदि की अधिप्राप्ति करने की बात कही. सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिन अध्यक्षों को सुझाव देने का अवसर नहीं मिला, वैसे सभी अध्यक्ष जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से सुझाव लिखित में भेजेंगे. मौके पर निबंधक, सहयोग समितियां एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. 116 करोड़ रुपये से बनेंगे 203 गोदाम सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सहकारिता विभाग के तहत राज्य योजना से 205 गोदामों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. 116 करोड़ की लागत से 200 टन, 500 टन व 1000 टन की क्षमताओं के गोदाम 196 पैक्सों एवं नौ व्यापार मंडलो में बनेंगे. कार्यान्वयन एजेंसी पैक्स और व्यापार मंडल होंगे. 50%अनुदान एवं 50 %चक्रीय पूंजी के रूप में दी जायेगी. पूंजी पर ब्याज नहीं लगेगा. 200 टन की क्षमता के गोदाम के लिए 10 डिसमिल, 500 टन वाले गोदाम के लिए 20–25 डिसमिल और 1000 टन वाले गोदाम निर्माण के लिए 25–30 डिसमिल जमीन की आवश्यकता होगी. 200 टन वाले गोदाम के लिए प्रति इकाई लागत 17,12,800, 500 टन के लिए 34,59,500 और 1000 टन की क्षमता वाले गोदाम के लिए 72,67,954 रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna Hindi News : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर