बाढ़. अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत सक्सोहरा बाजार स्थित एक गल्ला कारोबारी इलाके के किसानों के करीब 50 लाख से ज्यादा का धान खरीद कर पैसा दिये बिना फरार हो गया. इसको लेकर करीब 50 से ज्यादा किसान ने थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की है. किसानों ने बताया कि रविंद्र साहू नामक व्यापारी शेखपुरा जिले का रहने वाला है और कई वर्षों से किसानों के धान की फसल खरीद कर कारोबार करता था. इस बार किसानों का धान खरीदने के बाद 15 दिनों में पैसा देने की बात कह कर अचानक दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया. किसानों ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो सभी मोबाइल नंबर बंद मिला तब जाकर किसानों ने इसकी शिकायत करते हुए पुलिस से गुहार लगाई है. किसानों ने बताया कि आसपास के गांव गोपाइ चक, कुभरा, कैमा और अंदौली दरवेश पूरा सहित कई गांव के किसानों का पैसा लेकर भाग गया. किसानों से जब यह पूछा गया कि सरकार ने अब पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से सरकारी स्तर पर धान की खरीद की करती है फिर उन्होंने प्राइवेट कारोबारी से क्यों बेचा तो किसानों का जवाब था कि पैक्स के माध्यम से पूर्व में धान की फसल बेची थी. कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी आज तक पैसे नहीं मिले. कई जगह शिकायत करने के बाद भी कोई निदान नहीं हुआ कुछ ऐसे भी किसान है जिनका पैक्स कार्यालय में नाम दर्ज नहीं है जिसके चलते परेशानी होती है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ-साथ फरार कारोबारी के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. हाइवा किराये पर लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदमा गांव निवासी राहुल कुमार से दो लोगों ने हाइवा को एनटीपीसी परियोजना में भाड़े पर लगाने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने बाढ़ थाने में अमित कुमार और मदन राय के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि उसके पास अमित कुमार पहुंचा और एनटीपीसी में हाइवा किराया पर लगाने के नाम पर मौखिक एग्रीमेंट किया. इस दौरान 10 हाइवा को किराए पर लगाने के नाम पर अमित और मदन ने उसके घर पर जाकर 11 लाख रुपए एडवांस के रूप में ले लिया. जबकि वाहन को किराए पर नहीं लगाया. बाद में रुपए मांगने पर आरोपी टालमटोल करता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है