Patna : निराला ट्रेडर्स दुकान के मालिक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
दीघा थाने के पाटीपुल के समीप निराला ट्रेडर्स के संचालक सह व्यवसायी परमेश्वर राय पर बुधवार की रात करीब 9:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इस गोलीबारी में परमेश्वर राय बाल-बाल बच गये.
संवाददाता, पटना: दीघा थाने के पाटीपुल के समीप निराला ट्रेडर्स के संचालक सह व्यवसायी परमेश्वर राय पर बुधवार की रात करीब 9:30 बजे हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की. हालांकि इस गोलीबारी में परमेश्वर राय बाल-बाल बच गये. वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे और इसी दौरान गली के कोने पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उसने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मौके से तीन खोखे बरामद किये. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है.
पहले से ही हत्या का बना रखा था प्लान
परमेश्वर ने बताया कि उन लोगों ने मेरी हत्या का पहले से प्लान बना रखा था. इसलिए गली की स्ट्रीट लाइट भी बंद कर दी थी. मैं जैसे ही पहुंचा, वैसे ही पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन मैं किसी तरह वहां से भाग निकला. उन्होंने बताया कि पहले भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है. स्थानीय नकटा गोप के बेटे सन्नी ने उसकी हत्या की कोशिश की थी. अगस्त, 2022 में मेरे पर फायरिंग की गयी थी. उस समय भी मैं दुकान बंद कर घर जा रहा था. इस दौरान दो लोगों को गोली भी लगी थी.
परमेश्वर की पिता की भी कर दी गयी थी हत्या :
परमेश्वर के पिता राम बच्चन राय की हत्या 10 मार्च, 2018 को कर दी गयी थी. इस घटना में नाकट गोप, उसका बेटा सन्नी, लल्लू राय, आशीष राय व विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है