Loading election data...

नशामुक्ति के लिए कल होगा पटना हाफ मैराथन, सुबह 10 बजे तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

मैराथन गांधी मैदान के गेट नंबर एक से शुरू की जायेगी, जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ, खास महाल दीघा दियारा, अटल पथ, इंदिरा नगर और वापस राजीव नगर, दीघा पहलेजा जेपी सेतु रोड, जेपी गंगा पथ, गोलघर, गांधी मैदान गेट नंबर एक पर संपन्न होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 7:40 PM

पटना. आम जनता में नशामुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आयोजित पटना हाफ मैराथन रविवार को अहले सुबह चार बजे से गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होगा. इस वजह से 27 नवंबर को गांधी मैदान, जेपी पथ, अटल पथ की यातायात व्यवस्था सुबह दस बजे तक बदली रहेगी. यह व्यवस्था शनिवार की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएगी.

इस रूट पर यातायात का परिचालन बंद रहेगा

गांधी मैदान गेट नंबर एक से चिल्ड्रेन पार्क तक पश्चिमी लेन, चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने तक दक्षिणी लेन, आयुक्त कार्यालय के सामने गंगा पथ मोड़ से अटल पथ गोलंबर दीघा तक के पश्चिमी व दक्षिणी लेन व अटल पथ पर अटल पथ गोलंबर दीघा से एस के पूरी मोड़ तक के पूर्वी लेन में सामान्य यातायात के परिचालन बंद रहेंगे. उक्त अवधि में उन सभी संबंधित मार्ग में एक ही लेन से सामान्य वाहनों दो ओर अप व डाउन परिचालन होगा.

सात हजार से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं भाग

पटना हाफ मैराथन में सात हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास पटना हाफ मैराथन की ब्रांड एंबेसडर हैं और ओलिंपिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे कई नामचीन खिलाड़ी और विशिष्ट व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं. पटना हाफ मैराथन, 2022 के आयोजक के प्रतिनिधि सुनील शेट्टी ने बताया कि पटना हाफ मैराथन में तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे. हाफ मैराथन में 600, 10 किमी की श्रेणी में 2,200 और पांच किमी वर्ग में 3,500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे.

Also Read: पटना में 27 नवंबर को होगा हाफ मैराथन का आयोजन, हिमा दास होंगी ब्रांड एंबेसडर, कई नामचीन खिलाड़ी लेंगे भाग
मैराथन गांधी मैदान के गेट नंबर एक से शुरू की जायेगी

बताया जाता है कि मैराथन गांधी मैदान के गेट नंबर एक से शुरू की जायेगी, जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ, खास महाल दीघा दियारा, अटल पथ, इंदिरा नगर और वापस राजीव नगर, दीघा पहलेजा जेपी सेतु रोड, जेपी गंगा पथ, गोलघर, गांधी मैदान गेट नंबर एक पर संपन्न होगी. गांधी मैदान में प्रतिभागियों का प्रवेश गेट नंबर चार व 12 से होगा. पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर पांच के नजदीक रहेगी. विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश गेट नंबर 13 से होगा. हाफ मैराथन 10 किमी व पांच किमी श्रेणियों का फ्लैग ऑफ का समय क्रमशः सुबह 5:30 बजे, 6.45 बजे व 7:45 बजे है. विजेताओं के बीच 23 लाख रुपये से अधिक की राशि का पुरस्कार वितरण किया जायेगा. 60 से ज्यादा तकनीकी ऑफिसर्स और 200 वोलंटियर्स तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version