Traffic Challan: बिहार में अभियान चलाकर 913 वाहनों का काटा गया चालान, कई वाहन भी हुए जब्त

Traffic Challan: बिहार परिवहन विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने वाले 913 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

By Anand Shekhar | October 18, 2024 7:50 PM

Traffic Challan: बिहार परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पटना समेत सभी जिलों में नाबालिगों द्वारा तिपहिया वाहन चलाने और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. वहीं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई. जांच के दौरान मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन पर कुल 913 वाहनों पर कार्रवाई की गई. अभियान डीटीओ, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और इएसआई द्वारा चलाया गया है. विशेष अभियान आगे भी चलाया जायेगा और इस दिशा में और भी कड़ी निगरानी की जायेगी.

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान

परिवहन सचिव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और नाबालिगों को सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन से रोकना है. उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है. नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना उनके खुद के लिए, साथ ही सड़क पर अन्य लोगों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है. इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

128 तिपहिया वाहनों को किया गया जब्त

विशेष जांच अभियान के दौरान बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं नाबालिगों द्वारा तिपहिया वाहन चलाते पाये जाने पर 118 तिपहिया वाहन को जब्त किया गया एवं 22 नाबालिगों पर कार्रवाई करते जुर्माना लगाया गया. जिलों में चलाये जा रहे जांच अभियान में बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के तिपहिया वाहन चलाते 404 वाहन चालक पकड़े गये. उन सभी वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: मुफ्त में देखें अपना लैंड रिकॉर्ड, खतियान समेत 36 तरह के दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन

हेलमेट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

नाबालिगों द्वारा तिपहिया वाहन चालन के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ जिलों में हेलमेट पहनने का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलों में हेलमेट जांच अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को चलाये गये अभियान में बिना हेलमेट 493 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चलाना सिर पर गंभीर चोट का कारण बनता है, जो जानलेवा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और भी सख्ती से लागू कर रही है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version