एनएच पर पेड़ गिरने से तीन घंटे तक यातायात बाधित
शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दाहौर गांव के पास एक विशाल बट वृक्ष एन एच31 पर गिर गया, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गया.
बाढ़. शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दाहौर गांव के पास एक विशाल बट वृक्ष एन एच31 पर गिर गया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ को अपने बलबूते हटाने का प्रयास किया. बड़ी संख्या में लोगों द्वारा टहनियों को काट कर हटाया गया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गयी, लेकिन तीन घंटे बाद भी प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई घंटे बाद प्रशासन के पहुंचने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कराया गया. इस दौरान दूर दराज की यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान रहे. बाद में धीरे-धीरे व्यवस्था सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है