14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Jam: दुल्हन करती रही इंतजार, जाम में फंसा रहा दुल्हा, एक घंटे के सफर में लगे बीस घंटे

Traffic Jam बिहटा में दिन की शुरुआत से लेकर देर शाम तक मुख्य सड़क हो या लिंक रोड पर जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. बुधवार से ही आरा-बबुरा रोड में करीब 12 किलोमीटर तक बालू लदे ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर के अलावा चार और तीन पहिया वाहन खड़े रहे.

Traffic Jam राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर जाम का वीडियो सामने आया है. बुधवार देर रात से गुरुवार शाम तक मुख्य सड़क से लेकर शहर की अन्य सड़कों पर भीषण जाम देखने को मिला. आरा, पटना और औरंगाबाद से बिहटा आने वाले हजारों वाहन करीब 20 घंटे महाजाम में फंसे रहे. स्कूली वाहन भी बच्चों को लेकर समय पर नहीं जा पाया. कई बरातियों और दूल्हे की गाड़ी भी घंटों फंसी रही.

अहले सुबह होते ही पटना, भोजपुर और अरवल समेत विभिन्न इलाकों से गाड़ियां बिहटा में आना शुरू हो जाती है. जहां दिन की शुरुआत से लेकर देर शाम होते-होते बिहटा के मुख्य सड़क हो या लिंक रोड के साथ सभी सड़कें जाम से कराहने लगती है. बुधवार से ही आरा-बबुरा रोड में करीब 12 किलोमीटर तक बालू लदे ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर के अलावा चार और तीन पहिया वाहन खड़े रहे.

20 घंटे से लगा था जाम

वाहन चालकों का कहना था कि छपरा जाने वाली सड़क पर परिचालन नहीं हो रहा. इस वजह से 20 घंटे से हम लोग फंसे हैं. राघोपुर से आ रहे ट्रक चालक ने बताया कि सुबह पांच बजे से चले हैं चार किलोमीटर आने में 12 घंटे लग गया. वहीं एक स्कूली वाहन के चालक ने बताया कि बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर पहुंचे घंटा भर बीतने के बाद बच्चों को लेकर वापस आ गये.

बिहटा में हर मोड़ पर लगा था जाम

कोईलवर-आरा और बबुरा की ट्रैफिक जाम बढ़ते-बढ़ते गुरुवार की सुबह होते ही परेव से लेकर शिवाला मोड़ तक वहीं पतूत रोड, बिक्रम रोड, मनेर रोड समेत बिहटा के तमाम लिंक रोड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी. जिसके बाद बिहटा थाना के सभी पुलिसकर्मी सड़क पर उतरकर घंटों जाम में फंसे वाहनों की दिशा परिवर्तित कर किसी तरह महाजाम से निजात दिलाया.

फोटो और वीडियो इनपुट- धर्मेंद्र आनंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें