पटना के राजीव नगर चौराहे पर जाम से स्कूली बच्चे व आमजन परेशान, पुलिस की लापरवाही पर उठते सवाल
पटना के राजीव नगर चौराहे पर आज भी जाम की समस्या ने स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के पसीने छुडवाए. पुलिस की तैनाती के बाद भी यहां लापरवाही आम बात है. चंद मिनटों की दूरी घंटों बाद भी लोग पूरी नहीं कर पाते हैं.
पटना में जाम की समस्या से लोग त्रस्त हैं. राजीव नगर इलाके में जाम की समस्या आम हो चुकी है. महज चंद मिनटों की दूरी के लिए आम लोगों को रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सोमवार सुबह ऐसा ही नजारा फिर एकबार देखने को मिला जब अटल पथ के ठीक नीचे चौराहे पर घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे. पुलिस काफी देर के बाद एक्शन में आई जब एक अधिकारी को विशेष तौर पर भेजा गया. खबर लिखे जाने तक जाम की समस्या बनी ही हुई थी.
राजीव नगर चौराहा से एक सड़क साईं मंदिर व पाटलिपुत्रा गोलंबर के तरफ जाती है तो दूसरी सड़क राजीव नगर रिहाइशी इलाके की तरफ. वहीं एक मुख्य मार्ग दीघा और बेली रोड में जाकर मिलता है. अक्सर सुबह व शाम यहां भीषण जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. सोमवार को करीब 3 घंटे से अधिक समय तक ऐसी ही स्थिति से लोग परेशान दिखे तो प्रभात खबर डिजिटल की टीम वहां जायजा लेने पहुंची. कैमरे के सामने पुलिस की सक्रियता बढ़ी और जाम धीरे-धीरे खुलना शुरू हुआ.
जाम में फंसे लोगों ने बताया कि ये लगभग रोज का आलम है. वहीं पुलिस के उपर आरोप लगे कि यहां बड़ी संख्या में पुलिस खड़ी रहती है लेकिन पुल के नीचे केवल चलान काटने का ही काम होता है. ट्रैफिक की समस्या पर कोई खास कदम नहीं उठाया जाता. वहीं आज जाम जब घंटों तक लगा रहा तो एक अधिकारी को स्थिति पर नियंत्रण पाने भेजा गया. सब इंस्पेक्टर शाहजाद आलम ने बताया कि उन्हें विशेष तौर पर जाम हटवाने भेजा गया है. जाम के कारण से फिलहाल वो अंजान हैं.
Also Read: Bihar News: पटना के राजीव नगर चौराहे पर जाम से त्राहिमाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, देखें तस्वीरें
जाम में स्कूल के बच्चे भी परेशान दिखे. बच्चों ने खुद अपनी तकलीफ बतायी और कहा कि वो रोज काफी देर से घर पहुंच पाते हैं. इसी तरह भूखे प्यासे जाम में जूझना पड़ता है. वहीं चौराहे पर किराना दुकानदार बताते हैं कि ये रोज का हाल है. इसमें कुछ नया नहीं है. पुलिस मूकदर्शक बनकर यहां बैठी रहती. जाम को लेकर कोई विशेष प्लानिंग है ही नहीं.
पटना का राजीव नगर चौराहा चारो तरफ से रिहाइशी इलाकों और बाजारों से घिरा हुआ है. चौराहे के ऊपर से गुजरता अटल पथ लोगों को जाम से निजात पाने के लिए ही बनाया गया था. लेकिन पुल के ठीक नीचे आम लोगों को आए दिन करीब दो से तीन घंटे जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. दफ्तर जाने वाले लोग हों या फिर स्कूल के बच्चे, वो समय पर पहुंच जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं रहती. सोमवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan