पटना . शहर में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मुख्य मार्गों पर जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. सुबह 11 बजे, दोपहर 2:30 बजे व शाम छह बजे से आठ बजे तक स्टेशन रोड, गांधी मैदान, जमाल रोड, एक्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड़ पुल, करबिगहिया, बाकरगंज, अशोक राजपथ आदि इलाकों में जाम की स्थिति रही. दोपहर 2:30 बजे स्कूल की छुट्टी होने के कारण स्कूली बसों से भी जाम की समस्या अधिक झेलनी पड़ रही है. कई मुख्य सड़कों पर मेट्रो या एसटीपी का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे मुख्य सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. इन रास्तों से गुजरने वाले शहरवासियों को जाम की समस्या सबसे अधिक झेलनी पड़ रही है. गांधी मैदान काली मंदिर के पास मेट्रो निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई आधी से भी कम हो गयी है. इस कारण अक्सर इन जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
सीवर लाइन की खुदाई के कारण पाटलिपुत्र गोलंबर के पास लग रहा जाम
पाटलिपुत्र गोलंबर से कुछ दूरी पर सहयोग हॉस्पिटल और बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम के पास सीवर लाइन की खुदाई का कार्य एक हफ्ते से चल रहा है. इसके कारण रास्ते की कटाई की गयी है. इसके कारण आमलोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. वहीं सहयोग हॉस्पिटल के सामने वाली सड़क की बायीं ओर मैनहोल खुला हुआ है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. मैनहोल में बांस लगा कर सांकेतिक रूप से लोगों को सतर्क करने के लिए लगाया गया है. वहीं, दायीं ओर से सीवर लाइन की बैरिकेडिंग के कारण सड़क की चौड़ाई कम हुई है. इसकी वजह से जो भी गाड़ियां इस रास्ते से होकर जाती हैं, उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संकरे रास्ते की वजह से सुबह स्कूल जाने और छुट्टी के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहां कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है