पटना नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकालने से पहले जरूर करें चेक

मतगणना के दौरान सामान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. बदली ट्रैफिक व्यवस्था मतगणना पूरी होने तक बनी रहेगी. अनुमान है कि 75 वार्डों में हुए चुनाव की मतगणना आठ बजे रात से पहले पूरी कर ली जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 11:05 PM

पटना नगर निगम के चुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार की सुबह पांच बजे से ही बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज की ओर किसी भी वाहन को आने – जाने नहीं दिया जायेगा. साथ ही मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में और पानी टंकी मोड़ से एएन कॉलेज की ओर कोई वाहन नहीं चलेंगे. इस दौरान सामान्य वाहन अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. यह व्यवस्था मतगणना पूरी होने तक बनी रहेगी. अनुमान है कि 75 वार्डों में हुए चुनाव की मतगणना आठ बजे रात से पहले पूरी कर ली जायेगी.

ये रहेगी व्यवस्था

  • बोरिंग रोड में राजापुर पुल से हड़ताली चौक व बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इसी प्रकार, पाटलिपुत्र गोलंबर से एएन कॉलेज व पानी टंकी ओर से सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. इस अवधि में इन वाहनों का परिचालन अन्य वैकल्पिक मार्ग से होगा.

  • शिवपुरी से एएन कॉलेज दुर्गा मंदिर तक मार्ग को सामान्य ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

  • मतगणना एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड व हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड नहीं आयेंगे. ये वाहन बेली रोड से हड़ताली मोड़ होते हुए अटल पथ शिवपुरी आरओबी तक आयेंगे व अटल पथ के सर्विस लेन में वाहन पार्क करेंगे और वहां से पैदल एएन कॉलेज तक आयेंगे. इस प्रकार मतगणना एजेंट के वाहन राजापुर पुल व पाटलिपुत्र गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं जायेंगे, वहां से मतगणना एजेंट को पैदल ही एएन कॉलेज तक जाना होगा.

  • इसी प्रकार पाटलिपुत्र व कुर्जी की ओर से आने वाले उम्मीदवारों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही आ सकते हैं और वहां से एएन कॉलेज की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अटल पथ पर की गयी है.

  • मीडिया के ओवी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्क किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version