16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर तक पटना-गया-डोभी मार्ग पर शुरू होगा आवागमन

पटना-गया-डोभी सड़क निर्माण का निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द कर सकते हैं. इसे लेकर एनएचएआइ के आला अधिकारियों ने सड़क निर्माण की मॉनीटरिंग तेज कर दी है.

संवाददाता, पटना

पटना-गया-डोभी सड़क निर्माण का निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द कर सकते हैं. इसे लेकर एनएचएआइ के आला अधिकारियों ने सड़क निर्माण की मॉनीटरिंग तेज कर दी है. करीब 127 किमी लंबाई में इस सड़क का निर्माण करीब 1610 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. सड़क के निर्माण में विलंब होने की वजह से पटना हाइकोर्ट ने भी संज्ञान लेकर इसकी प्रगति रिपोर्ट पर सुनवाई की है. साथ ही इसका निर्माण पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. अब दिसंबर तक निर्माण पूरा होने की संभावना है.

सरिस्ताबाद से नाथूपुर सड़क का निर्माण शुरू : पटना बाइपास से पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे को जोड़ने वाले सरिस्ताबाद (पटना बायपास) से नाथूपुर तक बनने वाले फोरलेन सड़क का निर्माण इस माह शुरू हो गया. इस सड़क का निर्माण करीब 3.9 किमी लंबाई में करीब 488 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से अगले साल तक पूरा करने की समयसीमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें