19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के हर जिले में होगा एक ट्रैफिक पार्क, पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क से होगी शुरुआत

बिहार में हो रहे रोड एक्सीडेंट को कम करने के लिए परिवहन विभाग राज्य के सभी जिलों में स्थायी ट्रैफिक पार्क बना रहा है. इसकी शुरुआत पटना की वीर कुंवर सिंह पार्क से होगी.

बिहार में सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नई योजना बनाई है. इसके तहत हर जिले में एक -एक स्थायी ट्रैफिक पार्क बनाने की कवायद पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क से शुरू हो गयी है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में नियमावली जारी कर दिया है.

वीर कुंवर सिंह पार्क से शुरुआत 

वीर कुंवर सिंह पार्क के 4900 वर्गफुट में अगस्त से एजेंसी के माध्यम से इस पार्क को बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही बाकी जिलों में धीरे-धीरे काम शुरू किया जायेगा. यह बिहार का पहला स्थायी ट्रैफिक पार्क होगा. अभी गया, पटना में अस्थायी ट्रैफिक पार्क चल रहा है. जहां सबसे अधिक स्कूल व कॉलेज के छात्र पहुंचते है.

यह होगा ट्रैफिक पार्क में

ट्रैफिक पार्क में बच्चों व युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक पार्क में सड़क, छोटा फुट ओवर ब्रिज, डमी बिल्डिंग, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम सभी की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, ट्रैफिक पार्क में सड़क के साथ ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्राॅसिंग, यू-टर्न जैसे साइनेज, छोटे फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्कूल, बस स्टाॅप आदि का डमी निर्माण, लैंप पोस्ट व लाइटिंग की व्यवस्था, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार और प्रोजेक्टर के साथ रोड सेफ्टी क्लास रूम आदि की सुविधा होगी.

ऐसे होगा पार्क का संचालन

परिवहन विभाग की नियमावली के मुताबिक चयन की गयी एजेंसी को 10 साल के लिए इस ट्रैफिक पार्क की जिम्मेदारी दी जायेगी. जमीन और राशि परिवहन विभाग उपलब्ध करायेगा. इसके लिए एजेंसी से पूरी योजना का बजट मांगा गया है. एजेंसी को मजदूर, उपकरण और सामग्री से लेकर मैन पावर का प्रबंध करना है. इसके लिए एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. 21 जून को प्री-प्रपोजल कॉन्फ्रेंस रखी गयी है, जबकि प्रस्ताव देने की आखिरी तारीख छह जुलाई है.

यातायात नियमों की मिलेगी जानकारी

ट्रैफिक पार्क में स्कूली बच्चे और युवा खेल-खेल में मनोरंजक तरीके से यातायात नियमों की जानकारी मिल सकेगी. यहां वह सुरक्षित गाड़ी चलाना सीख सकेंगे. इसके जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें