इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप ट्रैफिक पुलिस और कार सवार आपस में भिड़े, हंगामा
पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे ट्रैफिक सिपाही और एक पार्टी का झंडा लगाये कार सवार आपस में भिड़ गये.
संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे ट्रैफिक सिपाही और एक पार्टी का झंडा लगाये कार सवार आपस में भिड़ गये. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. ट्रैफिक की महिला सिपाही ने कार सवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. मामला काफी बढ़ गया, तो पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और कार और उस पर सवार लोगों को थाने पर लायी, जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और महिला सिपाही ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया. लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार सवार पर जुर्माना लगाया गया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ट्रैफिक पुलिस की सिपाही ने आवेदन नहीं दिया. उन लोगों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया.काफी तेज गति से रांग साइड से गयी थी कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है