इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप ट्रैफिक पुलिस और कार सवार आपस में भिड़े, हंगामा

पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे ट्रैफिक सिपाही और एक पार्टी का झंडा लगाये कार सवार आपस में भिड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:50 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के समीप मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे ट्रैफिक सिपाही और एक पार्टी का झंडा लगाये कार सवार आपस में भिड़ गये. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. ट्रैफिक की महिला सिपाही ने कार सवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. मामला काफी बढ़ गया, तो पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और कार और उस पर सवार लोगों को थाने पर लायी, जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और महिला सिपाही ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया. लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार सवार पर जुर्माना लगाया गया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ट्रैफिक पुलिस की सिपाही ने आवेदन नहीं दिया. उन लोगों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया.

काफी तेज गति से रांग साइड से गयी थी कार

बताया जाता है कि एक कार काफी तेज गति से रांग साइड से राजीव नगर चौक से इंद्रपुरी की ओर बढ़ी. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक आगे बढ़ गया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही निशी कुमारी से कार सवार उलझ गये. निशी कुमारी के पीछे अन्य ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व जवान भी पहुंच गये. उस दौरान महिला जवान ने कार सवार पर दुर्व्यवहार करने व एक पार्टी से जुड़े होने का धौंस दिखाने का आरोप लगाया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पाटलिपुत्र थाना से एक महिला सब इंस्पेक्टर दल-बल के साथ पहुंचीं. वहां भी मामला नहीं सुलझा. इसके बाद कार को पाटलिपुत्र थाना पर लाया गया. जहां कार सवार ने अपनी गलती स्वीकार की और महिला सिपाही से माफी मांगी. इसके बाद महिला सिपाही ने आवेदन नहीं दिया. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना कर गाड़ी को छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version