Bihar News: बिहार में अब ट्रैफिक पुलिस भी कर रही शराबियों की तलाश, मिले 20 ब्रेथ एनलाइजर
शहर के बड़े पोस्ट के साथ ही उनकी रेगुलेशन टीम घूम-घूम कर रेंडमली कहीं भी चेकिंग कर सकती है. संदिग्ध व्यक्ति को रोक सकती है. ब्रेथ एनलाइजर लगा कर उसकी जांच कर सकती है. अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो ट्रैफिक पुलिस को तत्काल लोकल थाना को इसकी जानकारी देनी होगी.
पटना. पटना पुलिस, एएलटीएफ, उत्पाद पुलिस के अलावे अब ट्रैफिक पुलिस भी शराबियों को पकड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस अब गाड़ी चेक करने के साथ-साथ शराब भी चेक कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े पोस्ट के साथ ही उनकी रेगुलेशन टीम घूम-घूम कर रेंडमली कहीं भी चेकिंग कर सकती है.
संदिग्ध व्यक्ति को रोक सकती है. ब्रेथ एनलाइजर लगा कर उसकी जांच कर सकती है. अगर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, तो ट्रैफिक पुलिस को तत्काल लोकल थाना को इसकी जानकारी देनी होगी. फिर थाना की पुलिस की एक टीम आयेगी और शराबी को अपने कब्जे में लेगी. इसके बाद उस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
14 अलग-अलग टीमों को सौंपे गये ब्रेथ एनलाइजर
शराबियों को पकड़ने की मिली नयी जिम्मेदारी के साथ ही पटना की ट्रैफिक पुलिस को एक साथ 20 ब्रेथ एनलाइजर सौंपे गये हैं. इन्हें 14 अलग-अलग टीमों को सौंपा गया है. इनमें राजधानी के 6 ऐसे बड़े ट्रैफिक पोस्ट हैं, जहां 2-2 ब्रेथ एनलाइजर मशीन दी गयी है. इसमें कारगिल चौक, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड चौराहा, पटना जंक्शन गोलंबर, बोरिंग रोड में तपस्या कॉम्प्लेक्स मोड़ और बेली रोड पर आशियाना मोड़ शामिल हैं.
Also Read: Bihar News: धनरूआ में कबाड़ी दुकानदार की गोली व चाकू मार कर हत्या, छह माह पूर्व मिली थी जान मारने की धमकी
एक दिन में कम से कम 20 लोगों को चेक करने का टारगेट
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन हर टीम को कम से कम 20 गाड़ियों को रोक कर उस पर सवार लोगों की जांच करने का टारगेट दिया गया है. यह कार्रवाई उस वक्त की जायेगी, जब शाम के बाद थोड़ी भीड़ कम हो जाये. इस नयी जिम्मेदारी को ट्रैफिक पुलिस ने शुरू भी कर दिया है.