बिहटा में जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद
बिहटा की सड़कों लग रहे महाजाम से निजात दिलाने को लेकर अब हर चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी.
प्रतिनिधि, बिहटा बिहटा की सड़कों लग रहे महाजाम से निजात दिलाने को लेकर अब हर चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी. शुक्रवार को बिहटा आरओबी के गोलंबर के समीप जाम से निजात दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही. जबकि माइक से अनाउंस के जरिये वाहनों को गोलंबर घूम कर आने का निर्देश देती रही. वहीं रांग साइड से आने-जाने वाले वाहनों पर सख्ती भी बरती गयी. बिहटा में लगातार महाजाम की समस्या से लोग परेशान थे. ऐसे में जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण होने के कारण सड़क संकीर्ण हो गयी है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जाम से निजात के लिए सड़क किनारे किए गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद को लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो में जागरूकता का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले सैकड़ो वाहनों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है